जुबिली न्यूज डेस्क
बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पड़ोसी कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पड़ोसी दंपती खिड़की खोलकर सेक्स करते हैं। मामला मारपीट तक पहुंचा और अब पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामला दर्ज कर लिया है। अब कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद जज फैसला करेंगे।
महिला ने की कार्रवाई की मांग
महिला का आरोप है कि नवविवाहित पड़ोसी कपल अपने बेडरूम की खिड़की खुली रखते हैं। वह यौन संबंध बनाने के दौरान भी खिड़की बंद नहीं रखते हैं। क्योंकि उसके घर से खुली खिड़की के कारण अंदर का साफ नजर आता है इसलिए कई बार उसकी नजर दोनों के सेक्स करने के दौरान पड़ती है। महिला ने पुलिस से कहा कि पड़ोसी कपल के खिलाफ कार्रवाई करें।
पड़ोसी ने दिया जवाब
हालांकि, नवविवाहित के मकान मालिक की पत्नी ने एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है। पड़ोसी ने आरोप लगाया कि महिला उनके मकान में रह रहे किरायेदारों को भगाना चाहती है इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रही है।
ये भी पढ़ें-पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी माफी, कहा-दोबारा यह गलती नहीं करेंगे
कोर्ट में पहुंचा मामला
जैसे ही शिकायत और जवाबी शिकायत सार्वजनिक हुई, दोनों पक्ष गिरिनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और कहा कि वे मामले को शांत करना चाहते हैं। पुलिस ने उन्हें बताया कि चूंकि दोनों शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसलिए शिकायतकर्ताओं को अब अदालत का दरवाजा खटखटाना होगा।