जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल लाइब्रेरी के बाद अब विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचे हुए हैं। विक्टोरिया मेमोरियल में गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत नेताजी की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है तो हम सभी का कर्तव्य है कि उनके योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाए। इसलिए देश ने ये तय किया है कि अब हर वर्ष हम नेताजी की जयंती, यानी 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया करेंगे। पीएम ने कहा कि आज जब इस वर्ष देश अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने वाला है, जब देश आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, तब नेताजी का जीवन, उनका हर कार्य, उनका हर फैसला, हम सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
इस पहले मंच पर ममता बनर्जी ने बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी को बुलाकर अपमान करना ठीक नहीं है।
दरअसल, जब सीएम ममता को मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया उसी दौरान कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिया है। इस बात ममता बनर्जी नाराज हो गई और कहा कि सरकार के प्रोग्राम का एक सम्मान होना चाहिए। मैं आभारी हूं पीएम मोदी और सांस्कृतिक मंत्रालय का कि उन्होंने समारोह का आयोजन कराया। उन्होंने कहा कि किसी को कार्यक्रम में बुलाकार बेइज्जती करना शोभा नहीं देता है। ममता बनर्जी ने जय हिंद,जय बांग्ला कहकर अपने संबोधन खत्म किया।
इस पर बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि
Disgraceful behaviour of BJP workers and supporters during the Netaji function in Kolkata.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) January 23, 2021