Monday - 28 October 2024 - 11:52 AM

यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने किया साफ-नहीं गिरेगा योगी का विकेट

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों बीजेपी के अंदर एक अलग खींचातान चल रही है। योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच घमासान देखने को मिल रहा है।

कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजह से योगी की सीएम कुर्सी खतरें में पड़ गई और शीर्ष नेतृत्व उनके बारे में कोई बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन अब यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और साफ कर दिया है कि फिलहाल सीएम बदलने की कोई चर्चा नहीं है। ऐसे में अब ये साफ होता हुआ नजर आ रहा है कि फिलहाल योगी की कुर्सी बची रहेगी।

यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक दल है, सब को अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने का अधिकार है।

हम अनुशासन से आगे बढ़ रहे है। नतीजे हमारे उम्मीद के हिसाब से नहीं आए. हम खामियों पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री पद के बारे में बात करते हुए कहा,कि सीएम बदलने की चर्चा गलत है।

भूपेंद्र चौधरी ने यूपी उपचुनाव को लेकर कहा कि संगठन मजबूत स्थिति में है और उपचुनाव के लिए तैयार है। भाजपा के वरिष्ठ नेता संगठन की रचना पूरी कर पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेगी और हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता का भाजपा को आशीर्वाद मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी दो खेमों में बंटती हुई नजर आ रही है। दरअसल यहां पर कुर्सी के लिए योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जोरदार टकराव देखने को मिल रहा है।

आलम तो ये हैं कि योगी को हटाने के लिए कई नेता पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी के फेल होने की वजह भी योगी को बताने की पूरी कोशिश की जा रही है। कहा तो ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी का शीर्ष नेता कोई बड़ा फैसला भी ले सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com