Sunday - 27 October 2024 - 9:16 PM

बारिश बनी काल ! 6 बच्चों की मौत, UP के इन जिलों में स्कूल बंद

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में रात भर बारिश की सूचना है।

कई जगहों पर भारी नुकसान की खबर है। दिल्ली में जहां एक इमारत गिर गई, हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं गुरुग्राम में एक तालाब में छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मकान व आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत की खबर है। उधर मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का कहर जारी रहेगा। इसके बाद नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर सहित कई जिलों में एक से 12वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है।

स्थानीय मीडिया की माने तो राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश का कहर एक इमारत पर टूट और उसे जमींदोज होने में देर नहीं लगी। आनन-फानन में दमकल की 5 गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस मलबे में दबने से कई लोगों को गम्भीर चोटे आईं है। इस हादसे में एक बच्चे की मौत की खबर है।

वहीं गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच सेक्टर-111 में बरसाती तालाब में नहाने गए 6 बच्चों जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ जब इन बच्चों की मौत डूबने से मौत हो गई। मौके पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों की डेथ बॉडी को बाहर निकाला है। सभी बच्चे पास की कालोनी शंकर विहार के रहने वाले थे। इस घटना की जानकारी घर वालों को दे दी गई है।

photo pti

देश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से बारिश का कहर लगातार जारी है। हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं। बारिश की वजह से लोगों को अच्छीखासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बेमौसम बरसात ने लोगों को घरों पर रहने पर मजबूत कर दिया है।

ऐसा नहीं है कि दिल्ली में ही केवल बारिश हो रही है। देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। यूपी की राजधानी में दोपहर बाद एकाएक मौसम बदल गया और शाम होते-होते बारिश का कहर टूटा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com