जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा देने का विश्वास दिलाती है। महिलाओं के लिए कड़े से कड़े कानून बना दी है। इसके बावजूद भी प्रदेश में महिलएं बच्चियां सुरक्षित नहीं है।
ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं के मुजरिया में सामने आया है। जहां पर बीए की छात्रा पर एसिड अटैक कर युवक मौके से फरार हो गया। आनन फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े: करे कोई लेकिन भरे कोई और
ये भी पढ़े: क्या आपके किचन में है सही मसाला ?
पुलिस के अनुसार मुजरिया क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली बीए की छात्रा ने गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े:किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- प्रदर्शन किसानों…
छात्रा ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की तो आरोपी युवक बौखला उठा और छात्रा पर ज्वलनशील केमिकल से हमला कर दिया, जिससे छात्रा बुरी तरह झुलस गई। उसे गंभीर हालत में पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित छात्रा का कहना है कि वो बाजार से अपने घर लौट रही थी कि गांव के ही महेश पाल उर्फ बंटू ने पीछे से ज्वलनशील केमिकल से हमला कर दिया जिसमें वह झुलस गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर शादी का वादा कर यौन उत्पीड़न की शिकायत की है जिस पर मुज़रिया थाने में आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। घटना के समय युवक की लोकेशन जिले से बाहर की बताई जा रही है। आरोपी युवक की जल्द ही गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: म्यांमार सीमा पर दो हज़ार किलोमीटर लम्बी दीवार इस वजह से बना रहा है चीन
ये भी पढ़े: केंद्रीय कृषि मंत्री की सूझबूझ की परीक्षा लेता आंदोलन