जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के केराकत इलाके के भड़ेहरी गांव में बहन की ससुराल में रह रही एक युवती को एक विवाहित युवक बहका-फुसलाकर दिल्ली भगा ले गया। वहां शादी का ढोंग रचाने के बाद तीन साल तक दुष्कर्म किया।
गर्भवती होने पर युवती का गर्भपात भी करा दिया। अब उसे बेसहारा छोड़कर दिल्ली से फरार हो गया। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़े: जानिये पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की खास बातें
ये भी पढ़े: अकाली दल के एनडीए से निकलने पर क्या बोले संजय राउत
पुलिस के अनुसार सरायख्वाजा इलाके के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि माता-पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी बहन की ससुराल में रह रही थी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भड़ेहरी गांव निवासी प्रहलाद ने खुद को अविवाहित बताया और उसे बहका-फुसला कर दिल्ली ले गया।
वहां उसने एक मंदिर में शादी का ढोंग रचाया और सारे प्रमाण खुद रख लिया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जब उसने प्रहलाद को जानकारी दी तो उसने डरा-धमका कर गर्भपात करा दिया।
ये भी पढ़े: Corona Update : 24 घंटे में 92 हजार 043 लोग हुए स्वस्थ
ये भी पढ़े: बीजेपी नेता उमा भारती को हुआ कोरोना