जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें मुलायम सिंह यादव के नाम ने सबको चौंका दिया। मोदी सरकार ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देने का ऐलान किया। इसके बाद से नेताजी को भारत रत्न दिए जाने की मांग शुरू हो गई।
बता दे कि यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को मरणोपरान्त पद्म विभूषण भारत सरकार ने दिया है। वहीं, अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। मुलायम के भाई शिवपाल यादव , स्वामी प्रसाद मौर्य और बड़ी बहू ने जहां भारत रत्न की मांग की है तो वहीं छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा कि जो मिला गया, उसे स्वीकार करना चाहिए, सवाल नहीं।
शिवपाल यादव ने कहा
मुलायम के भाई शिवपाल यादव ने नेताजी को पद्म विभूषण मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि भारत रत्न मिलना चाहिए। शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी ने किसानों, गरीबों की आवाज बुलंद की, इसलिए उन्हें पद्म विभूषण मिला, लेकिन जनता की मांग को सरकार को पूरा करना चाहिए। नेताजी को भारत रत्न देना चाहिए।
डिंपल ने उठाया सवाल
वहीं, मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह से नेताजी का कद था। उसको देखते हुए उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए थे। सरकार से मेरा अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिलना चाहिए।
डिंपल के सवाल पर अपर्णा का जवाब
बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने डिपल यादव को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नेताजी हमेशा कहते थे कि जो भी चीज सम्मान से मिले उसे स्वीकार करना चाहिए, जो मिल गया है, उसे खुशी से स्वीकार करें, ना कि उस पर सवाल उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें-सज-धज कर दुल्हन करती रही इंतज़ार, दूल्हे ने किया ये काम
स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिए जाने पर आपति जताया है। पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा विधायक ने ट्वीट कर कहा कि- भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है। यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था।
ये भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा मुलायम सिंह को पद्म विभूषण देना उनका अपमान, की ये मांग