Friday - 25 October 2024 - 4:13 PM

भारत में बहेगी दूध की नदियां, बीजेपी नेता ने बताई तकनीक

न्यूज़ डेस्क।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास ज्ञान का अद्भुत भण्डार है। उनके पास बड़ी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बड़े ही आसान उपाय हैं।

कभी कोई नेता हवन करके सीमा विवाद सुलझाने का दावा करता है तो कभी ‘मारक शक्ति’ के विषय में आम जनता को जागरुक किया जाता है। अब एक और नई तकनीकी से पार्टी के वरिष्ठ नेता ने परिचय कराया है। अगर यह तकनीकी सफल रही तो निश्चय ही देश में दूध की नदिया बहेगी। कोई बच्चा कुपोषण का शिकार नहीं होगा।

स्वस्थ्य भारत में एक नई उर्जा का संचार होगा और महाशक्ति बनने का सपना भी अवश्य पूरा होगा। ये सब संभव होगा बस बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार की बताई तकनीकी सफल हो जाए।

वरिष्ठ बीजेपी नेता और असम के सिलचर से विधायक रहे दिलीप कुमार पॉल का कहना है कि बांसुरी बजाने पर गाय ज्यादा दूध देती है। उन्होंने कहा कि दूध में कई गुना बढ़ोत्तरी हो सकती है अगर बांसुरी भगवान कृष्ण की तरह से बजाई जाए।

दरअसल, रविवार शाम को एक लोक महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार पॉल ने शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, “अगर भगवान कृष्ण की स्पेशल ट्यून में बांसुरी सुनाई जाए तो गाय कई गुना ज्यादा दूध दे सकती है, ये बात आधुनिक वैज्ञानिकों द्वारा साबित की जा चुकी है। ये प्राचीन विज्ञान है और इसकी तकनीक हम वापस लाने जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि मैं वैज्ञानिक नहीं हूं लेकिन भारतीय परंपरा के अध्ययन के आधार पर कह सकता हूं कि वैज्ञानिकों ने इस पर विश्वास करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि दिलीपी कुमार पॉल का बयान पहली बार सुर्खियों में नहीं है, बल्कि वो इससे पहले भी कई बार अपने इस तरह के बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल सिलचर की तत्कालीन सांसद और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव पर विवादित बयान दिया था। दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सुष्मिता एक व्यक्ति के कंधे पर चढ़ गई थीं। इस पर पॉल ने उन्हें ‘सिलचर का कलंक’ कह दिया था।

यह भी पढ़ें : राम रहीम पर रहम की गुंजाईश नहीं

यह भी पढ़ें : छपास रोग से ग्रसित साध्‍वी ने फिर कराई फजीहत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com