जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड के बड़े अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में काफी सुधार हुआ है। इसके साथ ही दिलीप कुमार को अस्तपाल से छुट्टी भी मिल गई है।
बता दें कि छह जून को अचानक से दिलीप कुमार की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद आनन-फानन में उनको अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।
जहां उनका इलाज किया गया है और अब पूरी तरह से ठीक है। मीडिया में अस्पाताल से छुट्टी के वक्त की तस्वीरे काफी तेजी से वायरल हो रही है।
फोटो में देखा जा सकता है दिलीप कुमार काफी कमजोर नजर आ रहे हैं और स्ट्रैचर पर लेटे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी सायरा बानो भी मौजूद है और हाथ हिलाकर मीडिया और फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
इस दौरान डॉक्टर और बाकी करीबी लोग भी मौजूद रहे हैं। दिलीप कुमार, हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता है जो भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके है। दिलीप कुमार को उनके दौर का बेहतरीन अभिनेता माना जाता है। उन्हें ट्रेजिडी किंग भी कहा जाता था।
दिलीप कुमार के दोस्त फैजल फारूकी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी लोगों की दुआ और प्रार्थना के साथ दिलीप साहब हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे हैं। आप लोगों का असिमित प्यार और स्नेह, हमेशा साहब के दिल को छू जाता है। दिलीप कुमार की उम्र 98 साल के हैं।
एक चैनल से बातचीत करते हुए दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया कि दिलीप साहब के फेफड़ों से पूरी तरह से पानी निकाल दिया गया और अच्छी तरह से आराम फरमाने के बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
आप सभी की दुआएं काम आईं, आगे भी आप लोग उनकर लिए दुआ कीजिए। उनके लिए दुआ करनेवाले सभी लोगों की मैं बहुत शुक्रगुजार हूं।