Sunday - 20 April 2025 - 10:32 PM

दिग्विजय का सिंधिया पर वार, बोले-एक जंगल में एक ही शेर रहता है

जुबिली स्पेशल डेस्क

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जा चुकी है। कमलनाथ ने अपनी सरकार को बचाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन बच नहीं सकी। इसके साथ ही शिवराज सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से दोबारा सत्ता हासिल कर ली है। ऐसे में वहां पर लगातार राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है।

कांग्रेस को उम्मीद है कि वो दोबारा मध्य वापसी करेगी लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी के साथ जाकर वहां पर शिवराज की सरकार बनवा दी है। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान इन दिनों मीडिया में काफी सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पर अपना एवं अपने समर्थकों की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा था, कि कांग्रेस को मैं पूर्ण रुप से जवाब दूंगा और इसमें कोई दो राय नहीं है।

ये भी पढ़े : मनरेगा : जरूरी या मजबूरी

ये भी पढ़े :  पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का क्या है सच ?

ये भी पढ़े: दिल्ली पहुंचने के बाद भी राष्ट्रीय एजेंडे में नहीं

पर अभी इतना ही कहना चाहता हूं मैं, खासकर कमलनाथ जी को और दिग्विजय सिंह जी को कि टाइगर अभी जिंदा है। इसका जवाब अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिया है।

उन्होंने जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि एक जंगल में एक ही शेर रहता है। उन्होंने आगे कहा कि समय बड़ा बलवान। भाजपा का भविष्य!! ना जाने इस मंत्रिपरिषद विस्तार ने कितने भाजपा के टाइगर जिंदा कर दिये। देखते जाइये।

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1278907117710311424

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1278907993862615040

उन्होंने आगे लिखा, कि शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है! कांग्रेस के नेता यही नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं।

ये भी पढ़े : यूपी को हिलाने वाला कौन है विकास दुबे ?

ये भी पढ़े : चीन से तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com