स्पेशल डेस्क
पटना। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लगा है लेकिन कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
सडक़ पर एक मां गोद में तीन साल के बच्चे की लाश लेकर रोती बिलकती और बदहवास दौड़ रही है और मदद की गुहार लगा रही है।
देश में चिकित्सा सुविधाओं का दम भरा जाता है लेकिन बिहार में इसके उलट देखने को मिल रहा है। लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी की वजह से एक मां की गोद उजड़ गई। इतना ही नहीं बच्चे को बचाने के लिए तड़पती रही है लेकिन अंत में बच्चे की जान भी चली गई।
दरअसल अरवल के रहने वाले गिरगेश का बेटा बीमार था और उसकी अचानक से तबीयत खराब हो गई है। इसके बाद आनन फानन में उसे अरवल से जहानाबाद लाया गया लेकिन वहां भी कुछ न हो सका और पटना रेफर कर दिया गया है। इसके बाद एंबुलेंस नहीं मिल सकी और आखिर में बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पिता ने कहा कि बच्चे को बुखार-खांसी आ रही थी। हमने अस्पताल में दिखाया। दो घंटे इंतज़ार किया. डॉक्टर साब बोले ऑक्सीजन लगाकर जाओ एंबुलेंस में, हमने कहा जल्दी करिए, हमारा बच्चा सीरियस है। लेकिन कोई एंबुलेंस नहीं मिली। टेंपो से आए थे। पैदल जा रहे हैं। एंबुलेंस नहीं मिला।
मुज़फ़्फ़रपुर कांड के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार को यूँ ही अमानवीय,असंवेदनशील और बेशर्म नहीं कहा था। चमकी बुखार से विगत वर्ष सैंकड़ों बच्चे मरे थे।इस वर्ष भी चमकी से मौतों की शुरुआत हो चुकी है।बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था ICU में मरणासन्न है।स्वास्थ्य मंत्री नहीं के बराबर है https://t.co/EMKKPCchHl
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 11, 2020
इसके बाद मां सडक़ पर दौड़ती रही और उम्मीद थी लेकिन हुआ कुछ नहीं और गोद उजड़ गई थी। पूरी घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है। कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से सबकुछ बंद है। इस पूरी घटना पर जहानाबाद के डीएम हैं नवीन कुमार ने सफाई दी है । डीएम ने कहा कि उनको इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने एक्शन लेने की बात कही है।
Bihar: Father of a 3-year-old child who passed away today in Jehanabad alleges that city's government hospital denied to provide an ambulance for the ailing child. DM Jehanabad says,"I'm not aware of the incident,however,if such an incident has taken place, action will be taken" pic.twitter.com/9cESY6TgwS
— ANI (@ANI) April 10, 2020