जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल लंबे समय से चुनाव और राजनीतिक हिंसा की वजह से चर्चा में बना हुआ है। विधानसभा चुनाव खत्म हो गया लेकिन राजनीति हिंसा का दौर अब तक नहीं थमा है।
बंगाल के वर्तमान हालात पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में शांति है और किसी तरह की हिंसा नहीं हो रही है। उन्होंने कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हु्ए यह बातें कहीं।
West Bengal is peaceful, there is no violence: CM Mamata Banerjee tells reporters in Kolkata
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2021
वहीं इस मामीे में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि चुनाव के बाद से राज्य की हालात गंभीर है। उन्होंने कहा कि ऐसा दिखाया जा रहा है कि राज्य में सबकुछ ठीक है लेकिन जमीन पर स्थिति उलट है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : सिर्फ अप्रैल में 34 लाख वेतनभोगियों का चला गया रोजगार
यह भी पढ़ें : 20 दिन में AMU में 19 प्रोफेसर की कोरोना से मौत, जतायी जा रही है ये आशंका
धनखड़ ने कहा, “मैं राज्य सरकार से उम्मीद करता हूं कि वो जांच करें, जमीनी हकीकत को समझें और दोषियों को पकड़ें जिन्होंने लोकतांत्रित व्यवस्था तो नुकसान पहुंचाया है।”
Post poll, we are in a deep crisis in the State. Retributive violence, acts of arson, loot now have graduated to intimidation and extortion. This is worrisome: Jagdeep Dhankar, West Bengal Governor pic.twitter.com/I30GvZap6N
— ANI (@ANI) May 10, 2021
राज्यपाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस समस्या को नजरअंदाज कर रही है।
“कोई जवाबददेही नहीं है। 3 मई को मैंने कोलकाता के डीजीपी, अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी (गृह) और सीपी से रिपोर्ट मांगी थी कि प्रभावित इलाकों के हालात क्या हैं और सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, लेकिन मेरे पास कोई रिपोर्ट नहीं आई।”
राज्यपाल ने कहा कि वो ख़ुद ऐसे इलाकों में जाएंगे और सरकार से सही कदम उठाने के लिए कहेंगे।
यह भी पढ़ें : असम के 15वें मुख्यमंत्री बने हिमंत बिस्व सरमा
यह भी पढ़ें : सागर हत्याकांड : घायल साथियों ने बताया पूरा सच ! सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस