Tuesday - 29 October 2024 - 10:52 PM

दीदी ने कहा राज्य में शांति तो राज्यपाल ने कहा स्थिति गंभीर

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल लंबे समय से चुनाव और राजनीतिक हिंसा की वजह से चर्चा में बना हुआ है। विधानसभा चुनाव खत्म हो गया लेकिन राजनीति हिंसा का दौर अब तक नहीं थमा है।

बंगाल के वर्तमान हालात पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में शांति है और किसी तरह की हिंसा नहीं हो रही है। उन्होंने कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हु्ए यह बातें कहीं।

वहीं इस मामीे में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि चुनाव के बाद से राज्य की हालात गंभीर है। उन्होंने कहा कि ऐसा दिखाया जा रहा है कि राज्य में सबकुछ ठीक है लेकिन जमीन पर स्थिति उलट है।

यह भी पढ़ें : कोरोना : सिर्फ अप्रैल में 34 लाख वेतनभोगियों का चला गया रोजगार

यह भी पढ़ें : 20 दिन में AMU में 19 प्रोफेसर की कोरोना से मौत, जतायी जा रही है ये आशंका

धनखड़ ने कहा, “मैं राज्य सरकार से उम्मीद करता हूं कि वो जांच करें, जमीनी हकीकत को समझें और दोषियों को पकड़ें जिन्होंने लोकतांत्रित व्यवस्था तो नुकसान पहुंचाया है।”

राज्यपाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस समस्या को नजरअंदाज कर रही है।

“कोई जवाबददेही नहीं है। 3 मई को मैंने कोलकाता के डीजीपी, अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी (गृह) और सीपी से रिपोर्ट मांगी थी कि प्रभावित इलाकों के हालात क्या हैं और सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, लेकिन मेरे पास कोई रिपोर्ट नहीं आई।”

राज्यपाल ने कहा कि वो ख़ुद ऐसे इलाकों में जाएंगे और सरकार से सही कदम उठाने के लिए कहेंगे।

यह भी पढ़ें : असम के 15वें मुख्यमंत्री बने हिमंत बिस्व सरमा

यह भी पढ़ें :  सागर हत्याकांड : घायल साथियों ने बताया पूरा सच ! सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com