जुबिली न्यूज डेस्क
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। राखी अपने रिलेशनशीप को लेकर खुलकर बात करती है। चाहे वह खुशी के दौर से गुजर रही हो या दुख के दौर से। अपनी मन की बातों को फैंस तक पहुंचाने में वह सोचती नहीं हैं। रितेश के जाने के बाद उनकी जिंदगी में आदिल खान दुर्रानी उनका नया प्यार बनकर आया। दोनों ने साथ में बहुत सारे पल गुजारे लेकिन अब ऐसा लगता है कि आदिल ने भी राखी को धोखा दे दिया है। हाल ही में बेहद परेशान राखी को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, जिसके बाद उन्होंने दुखी मन से अपनी दर्द के बारें में बताया।
राखी को आदिल ने दिया धोखा, बताई ये बात
राखी सावंत कई बार आदिल खान के साथ अपने प्यार को जाहिर कर चुकी हैं। आदिल के लिए उन्होंने खुद को बदलने तक की बात कह डाली थी. अक्सर अपने स्टाइल से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ाने वाली राखी एयपोर्ट पर ‘देसी’ अवतार में नजर आई लेकिन इस दौरान वह बेहद दुखी नजर आई।
आदिल ने राखी से मिलने से किया इनकार
राखी को दुखी देख पैप्स ने उससे इस बारे में पूछा, तो उसकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि उसे नहीं पता कि इसके बारे में खुलकर बोलना सही है या नहीं। कई बार पैपराजी ने अनुरोध किया, जिसके बाद उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं बिखर गई हूं’। राखी ने बताया कि मैं आदिल से मिलने के लिए गई और उसने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया।राखी ने कहा आदिल के लिए किया था ये सब दो-ढाई घंटे फ्लाइट में रोते-रोते मेरा काजल फैल गया। तभी पैपराजी में से किसी ने कहा कि आप एक बार वीडियो कॉल पर आदिल से बात कर लेना। इस पर राखी ने एटीट्यूड में कहा। ‘नहीं अब मैं बात नहीं करूंगी। क्योंकि कल मैं उनसे मिलने गई थी। मैंने इंतजार किया और वो वहां आए ही नहीं।
ये भी पढ़ें-शादी की पहली रात ही पति ने किया ऐसा काम, पत्नी के उड़े होश
ये भी पढ़ें-इस देश के पास दुनिया का सबसे पावरफुल पासपोर्ट, 193 देशों का करा सकता है यात्रा, जानें भारत का हाल