जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इन दिनों सुर्खियों में है। हालांकि पीवी सिंधु अपने खेल के लिए नहीं बल्कि अपने एक ट्वीट की वजह से एकाएक चर्चा में आ गई है।
पीवी सिंधु ने एक ट्वीट किया है और उसमें उन्होंने लिखा है कि ‘I RETIRE’। इसके बाद लोगों का लगा कि क्या सच में पीवी सिंधु ने अपने करियर को अलविदा कह दिया है। हालांकि उन्होंने आगे कुछ और लिखा है।
उन्होंने लंबे संदेश के साथ जो ट्वीट किया है उसमे उन्होंने लिखा है कि मैं काफी समय से सोच रही थी कि अपनी भावनाएं आप लोगों के साथ साझा करूं।
सिंधू ने कहा कि मैं खेल से नहीं बल्कि उस डर, नकारात्मक सोच से रिटायर हो रही हैं नाकि बैडमिंटन से। सिंधू ने कहा कि मैं मानती हूं कि मैं काफी संघर्ष कर रही थी।
मैंने जो ट्वीट किया है वह आपको भ्रमित कर सकता है और आप लोग हैरान हो जाएंगे। लेकिन इस महामारी ने मेरी आंखे खोल दी हैं, मैं सबसे ताकतवर विरोधियों का सामना कर सकती हूं, कितना भी दबाव हो खेल सकती हूं, मैंने यह पहले किया है और आगे भी कर सकती हूं, लेकिन इस वायरस को कैसे मात दूं यह समझ नहीं आता है।
https://twitter.com/Pvsindhu1/status/1323196067450507265?s=20
महीनों से हम अपने घर में हैं और बाहर जाने से पहले सोचना पड़ता है, कई ऐसी कहानियां हैं जो दिल को चकनाचूर कर देती हैं। हाल में ही पीवी सिंधु ने गोपीचंद अकादमी छोड़के लंदन चली गई है और वहां पर अपनी तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि उनके अचानक से लंदन जाने पर भी कई सवाल उठ रहे थे।
उन्होंने इसपर अपनी सफाई देतेह हुए कहा कि वह अपनी रिकवरी और न्यूट्रिशन पर काम करने के लिए लंदन गई हैं।25 वर्षीय सिंधु ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और हैदराबाद में जारी राष्ट्रीय कैम्प में मिल रहीं सुविधाओं से कोई समस्या नहीं है।