न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के फैसले पर गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्या बाहुबल वाले राष्ट्रवाद से दुनिया में कहीं भी किसी समस्या का समाधान हुआ है।
पी. चिदंबरम ने इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए। पूर्व गृहमंत्री ने पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल के एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया और लिखा- ‘शाह फैसल सिविल सेवा परीक्षा में पहले स्थान पर आए और भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के कदम को सबसे बड़ा विश्वासघात बताया है।’
पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर शाह फैसल ऐसा सोचते हैं तो कल्पना कीजिये जम्मू-कश्मीर के लाखों आम लोग क्या सोचते होंगे।’
If Shah Faesal thinks so, imagine what millions of ordinary people of J&K think.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 8, 2019
गौरतलब है कि संसद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उसने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को भी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
केंद्र के इस फैसले के संभावित नतीजों से निपटने के लिए मोदी सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू है। इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद हैं और संवेदनशील जगहों पर सेना की भारी मौजूदगी है।