जुबिली न्यूज डेस्क
जल्द ही सिनेमाघरों में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो जाएगी। इसे लेकर कंगना रनौत काफी एक्ससाइटेड नजर आ रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया है कि, इमरजेंसी फिल्म देखने के लिए उन्होंने प्रियंका गांधी को इन्वाइट किया है।
अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत से पूछा गया था कि क्या उनकी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बारे में गांधी परिवार से कोई बातचीत हुई है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, “नहीं, नहीं, उन्होंने मुझसे संपर्क नहीं किया, लेकिन मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और वह मेरे काम और मेरे बालों के बारे में मेरी तारीफ कर रही थीं। इसलिए, मैंने कहा, आप जानते हैं, मैंने यह फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाई है और शायद आपको इसे देखना चाहिए। और मुझे लगता है कि अगर उन्हें जो कुछ भी मिला है, उसके लिए थोड़ी भी स्वीकृति है, तो वे फिल्म की सराहना करेंगे।”
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का सेकंड ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म के सेकंड ट्रेलर में इमरजेंसी लगाने के बाद देश में मची उथल-पुथल को दिखाया गया था। इस दौरान इंदिरा गांधी ने कौरवों के खिलाफ युद्ध का विगुल बजाया है। कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को थियेटर्स में आएगी।
ये भी पढ़ें-जीडीपी ग्रोथ में गिरावट के अनुमानों पर मायावती ने क्या कहा?
कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने जो किया उसको लेकर उनमें थोड़ी भी स्वीकार्यता होगी तो वो फ़िल्म की प्रशंसा करेंगे.देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद देश में कई विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. आपातकाल लगाने के इंदिरा गांधी के फ़ैसले पर कांग्रेस और गांधी परिवार को आए दिन बीजेपी से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है.