जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनके करीबियों के यहां पड़ी आयकर विभाग की रेड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,”रेड पड़ना चालू हो गया. मैदान में बीजेपी का एक नया कैडर निकल आया है. कोई बात नहीं, देखते है.”झारखंड चुनाव के पहले चरण के मतदान 13 नवंबर को होंगे और आज इनकम टैक्स विभाग ने सीएम हेमंत सोरेन के पीएस सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनसे संबंध रखने वालों की 11 जगहों पर रेड मारी है.
इनकम टैक्स विभाग की यह रेड रांची के अलावा जमशेदपुर में चल रही है. बताया जा रहा है कि रांची में सात जगह और जमशेदपुर में 4 जगह के करीब छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें-अनुच्छेद 370 पर महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग को विधानसभा चुनाव में हवाला के सहारे पैसों की लेन-देन की सूचना मिली थी. इस पर विभाग ने 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी.