Tuesday - 29 October 2024 - 4:34 PM

क्या ईरान ने लिया अपने वैज्ञानिक के कत्ल का बदला

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. ईरान ने अपने परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या का बदला इजराइल से ले लिया है. इजराइल की राजधानी तेलअवीव में इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के वरिष्ठ कमांडर फहमी हिनावी को चलती सड़क पर गोली से उड़ा दिया गया. ईरानी वैज्ञानिक की हत्या भी चलती सड़क पर अंजाम दी गई थी.

सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया है कि ईरान के ख़ुफ़िया दस्ते ने मोसाद के अधिकारी की हत्या कर अपने वैज्ञानिक की हत्या का बदला लिया है. मोसाद के वरिष्ठ कमांडर की कार पर 15 गोलियां मारी गईं. बताया जा रहा है यह ईरान की मोसाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई है.

यह भी पढ़ें : ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की हत्या, इस देश पर लग रहे हैं आरोप

यह भी पढ़ें : प्रकाश झा की इस वेब सीरीज को 90 करोड़ लोगों ने देखा

यह भी पढ़ें : अपराध के दलदल में उतर गया यूपी सरकार का रिटायर्ड अधिकारी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए

जानकारी के अनुसार मोसाद का वरिष्ठ कमांडर फहमी की गाड़ी पर उस वक्त 15 गोलियां चलाई गईं जब कार रेड लाईट पर रुकी हुई थी. हमलावर अपने काम को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में लगी है. इजराइल सरकार की तरफ इस सम्बन्ध में कोई बयान नहीं आया है लेकिन इजराइल के मीडिया ने भी इस मुद्दे पर खामोशी अख्तियार कर रखी है लेकिन सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोसाद अधिकारी की कार के चारों तरफ पुलिस की गाड़ियाँ जमा हो रही हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com