जुबिली स्पेशल डेस्क
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर हमले और फिर इजरायल के पलटवार से मध्य-पूर्व में भारी तनाव और अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है। कोई इजरायल के साथ है तो कोई फिलिस्तीन को लेकर अपनी राय देने से चूक नहीं रहा है।
दूसरी तरफ आतंकी संगठन हमास की तरफ से दागे गए 5000 रॉकेट पर अब इजरायल मुहंतोड़ जवाब दे रहा है। दरअसल इसके लिए इजरायल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया था। इसके तहत हमास को जड़ से ख़त्म करने की बात कर रहा है।
इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में कई स्थानों पर हमास को निशाना बना रहे हैं। इजरायल में फिलीस्तीन के हमास ग्रुप के हमले में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इंटरनेशन मीडिया की माने तो हमास लगातार बम बरसा रहा है।
उसने सात अक्टूबर को इजरायल पर 20 मिनट के अंदर करीब 5 हजार रॉकेट दागकर इजरायल को मुश्किल में डाल दिया था हमास के लड़ाकों ने इजरायली नागरिकों, सैनिकों और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाकर सुरंग में रखा है।
इस बीच हमास पर बच्चों की हत्या के भी आरोप लगे हैं लेकिन हमास ने इस तरह की घटना से इनकार किया है। वहीं अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया को इसके सबूत दिखाए है।
उन्होंने इजरायली पीएम के ऑफिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी ट्वीटर पर मृत शिशुओं की भयावह तस्वीरें शेयर की हैं और दुनिया को ये सबूत दिया है कि हमास ने बच्चों की हत्या की गई है। इजरायल के पीएम ऑफिस ने X पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- चेतावनी: ये हमास के दरिंदों द्वारा बच्चों की हत्या और उनके शवों को जलाए जाने की भयावह तस्वीरें हैं. हमास इंसान नहीं हैं. वो ISIS हैं।”
बताया जा रहा है कि इन तस्वीरों को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मीटिंग के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को भी दिखाया था। नेतन्याहू के ऑफिस ने दावा किया कि ये तस्वीरें हमास द्वारा मारे गए और जलाए गए बच्चों की हैं।