जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में एकजुट होने के संघर्ष कर रही है। यूपी में सपा और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।
ऐसे में उपचुनाव में बीजेपी को मुश्किलें कम होने वाली नहीं है। इस बीच बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी अंदरुनी कलह खुलकर सामने देखने को मिल रही है। आलम तो ये हैं कि बीजेपी के स्थानीय नेताओं में जमकर रार देखने को मिल रही है।
हालांकि बीजेपी ने हार को लेकर कई बैठक की है लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। दरअसल यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ये कह दिया कि संगठन सरकार से बड़ा है।
इसके बाद योगी बनाम केशव मौर्य के बीच तनाव बढ़ता दिखा तो अखिलेश यादव ने जमकर तंज किया था। इस बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो तीन दिन पहले केशव मौर्य की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में मिली हार और मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम मोदी से बात की है। बताया जा रहा है कि ये मुलाकात 11 अगस्त हुई है।