जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दी गई।
दशहरे के दिन बीच सडक़ में उनकी हत्या कर दी गई है। अब सवाल है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या कही सलमान खान की दोस्ती की वजह से तो नहीं गई है।
इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने की बात कही जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि बाबा की जान सलमान खान की दोस्ती की वजह से गई क्योंकि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के खासमखास रोहित गोदारा ने पिछले साल एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में दावा भी किया था कि जो सलमान खान का दोस्त है, वह हमारा दुश्मन है. वहीं बांद्रा ईस्ट से विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से दोस्ती जगजाहिर हैं।
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था।
इसको लेकर लगभग कंफर्म माना जा रहा है। क्राइम ब्रांच को आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दी है कि वो लोग पंजाब की एक जेल में बंद थे तभी बश्नोई गैंग के एक सदस्य से मिले थे।
जानकारी के अनुसार तीन आरोपी एक साथ पंजाब के एक जेल में बंद थे तभी वहां पर बिश्नोई गैंग के सदस्य से शूटर्स से मुलाकात हुई और फिर ये भी बिश्नोई गैंग का हिस्सा बन गए और बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए आरोपियों को ढाई लाख रुपये की सुपारी मिली।
इतना ही नहीं हत्या करने के बाद 50-50 हजार रुपये बांटने वाले थे लेकिन कामबयाब नहीं हो सके क्योंकिमुंबई पुलिस उनको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ये भी बात सामने आई है कि ये लोग मुंबई में एक महीने से रह रहे थे और 14 हजार रुपये का रेंट भर एक किराये के मकान में रह रहे थे। बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार की देर रात की घटना है और मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई।