जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी उठापटक का दौर जारी है। कांग्रेस वहां पर दोबारा सत्ता पाना चाहती है लेकिन उसकी राह में सचिन पायलट है जो एक तरह से कांग्रेस में होकर अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत का रूख अपना रहे हैं।
इतना ही नहीं सचिन पायलट ने अभी तक कांग्रेस छोड़ी नहीं लेकिन उनकी नाराजगी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कहा तो ये जा रहा है कि आने वाले वक्त में वो भी कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं लेकिन अब जो खबर आ रही है वो शायद कांग्रेस के बड़े नेताओं को परेशान कर सकती है। दरअसल राजस्थान की राजनीति में आम आदमी पार्टी की एंटी हो गई है।
आम आमदी पार्टी ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा दाव खेला है। स्थानीय मीडिया की माने तो सचिन पायलट को कांग्रेस से किनारा करने के लिए अब आदमी पार्टी ने एक बड़ा ऑफर दे डाला है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के एक अकाउंट से सचिन पायलट को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।
https://twitter.com/atishimaarlena/status/1670438219945762816?s=20
इनता ही नहीं इसमें आगे कहा गया है कि वो राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। आम आमदी पार्टी आतिशी के नाम से यह अकाउंट है, जिससे ट्वीट किया गया कि सचिन पायलट जी अगर आप चाहें तो हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हम मिलकर राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे और आपका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है।
हालांकि जब इस पूरे ट्वीट की जांच की तो पता चला कि ये पूरी तहर से आतिशी का पैरोडी अकाउंट है और आम आमदी पार्टी के तरफ से ऐसा कोई भी ऑफर सचिन पायलट को फिलहाल नहीं दिया गया है।