Sunday - 27 October 2024 - 8:56 PM

अप्रैल की सैलरी आई क्या ?

कुमार भवेश चंद्र

करोड़ों घरों में पूछा जाने वाला ये सवाल, आज भारतीय अर्थव्यवस्था का बड़ा सच है। अपने देश, प्रदेश और शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या गिनते लोगों का अंकगणित अपने वेतन के हिसाब तक पहुंचते ही एक अनिश्चय में भंवर में फंस जाता है…अनसुलझा रह जाता है। अप्रैल का महीना अभी अभी खत्म हुआ है।

सरकारी कर्मचारियों और कुछ अनुशासित-व्यवस्थित निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के खातों में सैलरी भेज दी है। सरकारी कर्मचारियों को भत्ते के बगैर मिली सैलरी का दर्द साल रहा है तो निजी कंपनियों में काम करने वाले करोड़ों लोगों के घरों में हर पल एसएमएस की ताकझांक के बीच यह सवाल बेहद उत्सुकता और आकुलता से पूछा जा रहा है कि सैलरी आई क्या?

ये भी पढ़े: 30 करोड़ लोगों पर बेरोजगारी का खतरा

वैसे तो निजी क्षेत्र के वेतनभोगी कर्मचारियों के एक बड़े तबके को मार्च में ही बड़ा झटका लग चुका है। किसी संस्थान ने 15 से 20 हजार सैलरी पाने वालों को बक्श दिया तो किसी ने उनको भी नहीं छोड़ा। किसी ने लखटकिया सैलरी पाने वालों को भत्ते का झटका दिया तो किसी ने किसी को नहीं छोड़ा। उद्योगों से अपने कर्मचारियों की सैलरी नहीं काटने की प्रधानमंत्री की अपील और नियमों की सख्ती के बीच हकीकत यही है कि लाखों वेतनभोगियों के घर इसलिए चल रहे हैं, क्योंकि रिजर्व बैंक ने जून तक लोन की ईएमआई न चुकाने का विकल्प दिया है। यह बात और है कि इसकी वजह से उनके ऊपर ब्याज का बोझ कम नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े: सावधानी न हटे ताकि दुर्घटना न घटे

आधी अधूरी सैलरी और सीमित खर्चों में जिंदगी काट रहे परिवारों को लॉकडाउन टूटने का इंतजार तो है लेकिन इस इंतजार के साथ एक अनिश्चय भरा भविष्य उन्हें साफ दिखाई दे रहा है। अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने और न लौटने का सवाल अर्थवेत्ताओं के लिए पहेली हो सकती है लेकिन हर महीने वेतन पर जीने वाले करोड़ों परिवारों के लिए ये हकीकत है कि आगे की जिंदगी उन्हें पहले की तरह नहीं दिख रही है। कोरोना संक्रमण पर विजय के बाद उन्हें अपना चौखट पार करने की इजाजत मिलेगी तो चौखट पर ही एक नया सवाल उनके साथ हो लेगा? क्या हमारा आज बीते हुए कल की तरह रहने वाला है। शायद नहीं?

हम सभी जब अपने घरों से निकलकर अपने ही शहर का सामना करेंगे तो वह बदला हुआ होगा। हम जिस दुनिया का सामना करेंगे, वह बदली हुई होगी। हम जिस समाज और जीवन का सामना करेंगे वह भी वैसा नहीं होगा जैसा 25 मार्च के पहले था। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ जब नई दिनचर्या की शुरुआत होगी तो रोजगार का सवाल सबसे तीखा होगा ?

ये भी पढ़े: लॉकडाउन पर क्या असमंजस में हैं योगी सरकार

हमारी आपकी बच गई तो भी अपने ढेर सारे सगे संबंधियों साथियों की नौकरी जाने की जानकारी हम सबके लिए तकलीफदेह रहने वाली है। आर्थिक गतिविधियां शुरू होगी तो किस किस तबके के पास काम रहेगा और किसके लिए इंतजार अभी लंबा रहेगा। इसको लेकर भी न जाने कितने सवाल हैं।

ये भी पढ़े: कुछ ऐसे थे हमारे ऋषि जी

रोजगार पर इन्हीं चिंताओं के बीच इसके असर को कम करने के लिए कांग्रेस ने कुछ सुझाव रखे हैं। सरकारी पैकेज की मांग उठाई है। कांग्रेस का कहना है कि 12 करोड़ लोगों का रोजगार बचाने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। मध्यम और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों (एमएसएमई) के लिए 2 लाख करोड़ के राहत पैकेज को जरूरी बताया गया है। कहा गया है कि केवल 11 करोड़ लोगों के रोजगार का सवाल तो इसी एमएसएमई सेक्टर से जुड़ा है।

यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने कहा है कि यदि सरकार इस दिशा में फैसला करने में देर करती है तो इससे जुड़े लोगों पर इसका बुरा असर पड़ना लगभग तय है। वित्त मंत्री के रूप में अर्थव्यवस्था की कई चुनौतियों का सामना करने का अनुभव रखने वाले चिदंबरम ने इस पैकेज को लेकर विस्तार से चर्चा की है। उनका कहना है कि एक लाख करोड़ का आवंटन वेतन सुरक्षा पैकेज के रूप में करना चाहिए जबकि शेष एक करोड़ का प्रावधान कर्ज गारंटी कोष के लिए किया जाना चाहिए। इस आर्थिक मदद से न केवल एमएसएमई की गतिविधियों को बनाए रखने में मदद मिलेगी बल्कि इस उद्योग के जुड़े उद्यमियों और कामगारों दोनों की समस्या को फिलहाल बड़ी राहत मिल जाएगी।

ये भी पढ़े: जाने किस तरह का ब्लड कैंसर है ल्‍यूकेमिया, जिससे जूझ रहे थे ऋषि कपूर

दरअसल अप्रैल माह में सभी उद्यमों के साथ ही एमएसएमई की गतिविधियां भी पूरी तरह ठप रहने की वजह से ‘कैश फ्लो’ बिल्कुल थम गया है यानी जरूरी खर्चों के लिए धन की कमी हो गई है। ऐसे में पैसे का प्रवाह बनाने का ये तरीका तरलता का संकट दूर करेगा। वैसे भी अर्थव्यवस्था का नियम यही कहता है कि यह तभी स्वस्थ होती है, जब पैसे हाथ बदलते हैं।

एक बार फिर वेतनभोगियों की समस्या की ओर लौटते हैं। एमएसएमई से इतर उद्यमों में काम करने वाले वेतनभोगियों के वेतन को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व वित्त मंत्री का सुझाव भी बहुत ही व्यावहारिक दिख रहा है। उन्होंने एक आकलन पेश किया है जिसके मुताबिक तीन लाख पचास हजार तक की सालाना आय वाले वेतनभोगियों की तादाद एक करोड़ के आसपास है।

ये भी पढ़े: गरीबों के सामने चुनौती, मास्क खरीदे या खाना

उन्होंने करीब 30 हजार महीने की सैलरी पाने वालों की चिंता का समाधान के रूप में लिए प्रति कर्मचारी 15000 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान करने पर जोर दिया है। 30 हजार तक के वेतन पाने वालों के लिए 15,000 हजार रुपये का इंतजाम सरकार की ओर से करने पर खजाने के ऊपर 15,000 करोड़ का बोझ पड़ेगा। वे मानते हैं कि अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाए रखने के लिए यह खर्च कोई बड़ा नहीं है। एक करोड़ परिवारों को यह राहत अर्थव्यवस्था को कितनी बड़ी ताकत दे सकती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह सही है कि सरकारी खजाने का स्रोत भी सूख गया है। 25 मार्च के बाद बाजार से लेकर छोटे बड़े सभी उद्योगों के ठप हो जाने से सरकारी कमाई पर बड़ा संकट आया है। पेट्रोल से लेकर शराब की बिक्री से होने वाली आय भी बंद है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों के भत्ते और जन प्रतिनिधियों के खर्चों में कटौती करके सरकार ने बड़ी राशि बचाई है।

ऐसे में इसका इस्तेमाल अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किया जाए तो मंदी के माहौल में पैदा होने वाली निराशा से बचा जा सकता है। पूर्व वित्तमंत्री ने सरकार से वेतनभोगियों के पीएफ और ईएसआई कटौती से भी तीन महीने की छूट की मांग की है। अर्थव्यवस्था के बेपटरी होने की चिंताओं के बीच अर्थशास्त्रियों की ओर से भी कई सुझाव आ रहे हैं।

मौजूदा चुनौतियों से पार पाने के लिए सरकार को और तेजी से कदम तो उठाने ही होंगे। कोरोना के प्रभाव से उबरते ही अर्थव्यस्था की चुनौतियां हमारी चिंता बढ़ाने वाली हैं। इस सच का इशारा तो प्रधानमंत्री अपने सभी संबोधनों में कर ही रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि वे इसपर कोई ठोस उपाय की घोषणा करें।

ये भी पढ़े: US इकोनॉमी : 2014 के बाद पहली बार रसातल में जीडीपी ग्रोथ

डिस्क्लेमर : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Jubilee Post उत्तरदायी नहीं है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com