Monday - 28 October 2024 - 6:05 PM

क्यों हो रही है इस ‘डायमंड रिंग’ की चर्चा जिसने गिनीज बुक में बनायीं जगह

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक ज्वेलर ने अब तक की सबसे ज्यादा हीरों वाली एक अंगूठी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में जगह पा ली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हैदराबाद के एक ज्वेलर कोटी श्रीकांत के नाम था, जिन्होंने 7801 हीरों वाली अंगूठी बनाई थी। लेकिन मेरठ के हर्षित बंसल ने ‘मैरीगोल्ड डायमंड रिंग’ बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। 8 लेयर वाली 165.45 ग्राम की अंगूठी में 38.08 कैरेट के 12638 हीरे जड़े हुए हैं।

हर्षित के अनुसार मेरी पत्नी और मैंने 2018 में 6690 हीरे वाली एक अंगूठी के गिनीज रिकॉर्ड बनाने के बारे में पढ़ा था। उस वक्त मैं मेरठ में अपना स्टोर खोल रहा था। मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया क्योंकि मेरा मकसद हमेशा कस्टमाइज्ड ज्वेलरी बनाने का रहता है।

ये भी पढ़े: आगरा को मिली मेट्रो की सौगात, पीएम ने किया शिलान्यास

ये भी पढ़े: LIVE : किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे विपक्षी दल

इस शानदार अंगूठी को लेकर उन्होंने 2018 में ही काम शुरू कर दिया था और फरवरी 2020 में इसे पूरा किया। हर्षित ने मेरठ में एसआरएम यूनिवर्सिटी से बीबीए और एमबीए करने के बाद सूरत से ज्वैलरी डिजाइनिंग सीखी है।

ये भी पढ़े: Google की वॉर्निंग को न करें नज़रअंदाज़, डिलीट हो सकता है आपका कंटेंट

ये भी पढ़े: तो क्या अखिलेश यादव के समर्थन से डरी सरकार, किया नजरबंद

हर्षित ने बताया कि हमने हर हीरे का विशेष परीक्षण किया था और वे सभी ईएफ कलर वाले और वेरी-वेरी स्लाइटली (वीवीएस) क्लेयरिटी वाले हैं जो कि दुनिया भर में आभूषणों में इस्तेमाल होने वाले हीरों की सबसे अच्छी गुणवत्ता है।

यह अंगूठी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल लेबोरेटरी (आईजीआई) द्वारा प्रमाणित है जो वैश्विक स्तर पर हीरे के ज्वेलरी का सर्टिफिकेशन करने वाली सबसे प्रतिष्ठित लैब में से एक है।

डिजाइन को लेकर हर्षित ने कहा, वो लंबे समय तक इसके लिए डिजाइन तलाशता रहे और आखिरकार उन्हें ये उनके बगीचे में मिली। एक गेंदे के फूल ने मुझे आकर्षित किया और मैंने इसे अपनी उंगलियों के बीच डालकर देखा कि यह कैसा दिखेगा। बस तभी फैसला किया कि यही मेरा डिजाइन होगा।

अंगूठी में प्रत्येक पंखुड़ी विशिष्ट आकार की है और इनमें से कोई भी दूसरे जैसी नहीं है जो इसे और बेमिसाल बनाती है। अंगूठी की कीमत को लेकर उन्होंने कहा ये अनमोल है। अभी हम इसे अपने पास रखेंगे क्योंकि हम इससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़े: बुरी खबर : अब इस बड़ी एक्ट्रेस ने छोड़ी दुनिया

ये भी पढ़े: Cm योगी का यूपी के होमगार्डों को अनोखा तोहफा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com