Saturday - 26 October 2024 - 1:37 PM

UP का ये क्रिकेटर छा गया…

लखनऊ। भले ही उत्तर प्रदेश की टीम रणजी के फलक पर फ्लॉप हो गई हो लेकिन यूपी के खिलाडिय़ों का डंका पूरे विश्व में बजता हुआ नजर आ रहा रहा है।

अतीत में मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना,आरपी सिंह, प्रवीण कुमार जैसे खिलाडिय़ों का दम-खम पूरी दुनिया ने देखा है। इन सितारों के बाद भुवी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से world  क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनायी है।

मौजूदा वक्त में भी यूपी क्रिकेट का दबदबा नेशनल टीम में देखने को मिल रहा है। कुलदीप यादव जहां अपनी फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पिच पर चित कर रहे हैं तो दूसरी तरह डेब्यू मैच में यूपी का एक और खिलाड़ी छा गया है।

Dhruv Jurel’s first boundary in Test cricket was a ramp over the wicketkeeper for six•Feb 16, 2024•BCCI

Dhruv Jurel plays a punchy drive•Feb 16, 2024•AFP via Getty Images

यूपी के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के कदम यहीं नहीं रूके उन्होंने इसके बाद रेहान अहमद को दो छक्के लगाकर ये बता दिया है कि क्यों उनको भारतीय क्रिकेट का नया सितारा कहा जा रहा है।

हालांकि वो हाफ सेंचुरी से चूक गए लेकिन लेकिन 104 गेंदों के दौरान उन्होंने दिखा दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार है और  2 चौके और 3 छक्के मारकर ये भी बता दिया है कि जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं। 

घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 790 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।  इसके साथ ही 10 लिस्ट ए के मैच भी खेल चुके है। इंडियन प्रीमियर लीग में वो राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं। उनके चयन से उत्तर प्रदेश क्रिकेट में खुशी की लहर है।एक जनवरी, 2001 को जन्मे ध्रुव चंद जुरैल ने आगरा की स्प्रिंगल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com