सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। भले ही उत्तर प्रदेश की टीम रणजी के फलक पर फ्लॉप हो गई हो लेकिन यूपी के खिलाडिय़ों का डंका पूरे विश्व में बजता हुआ नजर आ रहा रहा है।
अतीत में मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना,आरपी सिंह, प्रवीण कुमार जैसे खिलाडिय़ों का दम-खम पूरी दुनिया ने देखा है। इन सितारों के बाद भुवी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से world क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनायी है।
मौजूदा वक्त में भी यूपी क्रिकेट का दबदबा नेशनल टीम में देखने को मिल रहा है। कुलदीप यादव जहां अपनी फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पिच पर चित कर रहे हैं तो दूसरी तरह डेब्यू मैच में यूपी का एक और खिलाड़ी छा गया है।
राजकोट टेस्ट में सरफराज खान की चर्चा हो रही है लेकिन इन्हीं चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश उभरते हुए खिलाड़ी ध्रुव जुरेल भी छा गए है। सरफराज खान के साथ डेब्यू कैप पाने वाले यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज जब राजकोट में बल्लेबाजी करने उतरे तो हर कोई उनकी बल्लेबाजी का फैन हो गया है। आर्मी मैन के बेटे ने अपनी छोटी सी पारी ये बता दिया है क्यों उनकी चर्चा भारतीय क्रिकेट में हो रही है। उन्होंने प्रॉपर टेस्ट की इनिंग खेलकर रोहित शर्मा को बड़ी राहत दी है क्योंकि इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत कोई खास कमाल नहीं सके थे।
कुलदीप यादव के आउट होने के बाद जब ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी करने आये तो उन्होंने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और जेम्स एंडरसन की गेंद पर खाता खोला तो मार्क वुड की गेंद पर छक्का लगाकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों को भी हतप्रभ कर दिया। उनके शॉट को देखकर लोग सचिन तेंदुलकर को याद करने लगे सचिन ने जब शोएब अख्तर की गेंद पर विश्व कप 2003 में अपर कट शॉट खेलते हुए छक्का मारा था।
यूपी के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के कदम यहीं नहीं रूके उन्होंने इसके बाद रेहान अहमद को दो छक्के लगाकर ये बता दिया है कि क्यों उनको भारतीय क्रिकेट का नया सितारा कहा जा रहा है।
हालांकि वो हाफ सेंचुरी से चूक गए लेकिन लेकिन 104 गेंदों के दौरान उन्होंने दिखा दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार है और 2 चौके और 3 छक्के मारकर ये भी बता दिया है कि जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं।
ध्रुव जुरेल पर एक नज़र
घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 790 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। इसके साथ ही 10 लिस्ट ए के मैच भी खेल चुके है। इंडियन प्रीमियर लीग में वो राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं। उनके चयन से उत्तर प्रदेश क्रिकेट में खुशी की लहर है।एक जनवरी, 2001 को जन्मे ध्रुव चंद जुरैल ने आगरा की स्प्रिंगल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।