स्पेशल डेस्क
अभी कुछ दिन पूर्व रैना ने भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर अपना दर्द जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि आखिर क्यों नहीं उनकी टीम में वापसी हुई। इसके साथ ही रैना ने युवी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था।
अब इसी मामले में युवराज सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने रैना को लेकर कहा है कि रैना जब टीम में थे तो उन्हें भारतीय कप्तान का पूरा समर्थन मिलता था। कहा जाये रैना माही फेवरेट हुआ करते थे।
युवी ने कहा कि हर कप्तान का कोई न कोई फेवरेट खिलाड़ी होता है। उस दौर की बात की जाये तो रैना माही के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी थे। हालांकि उस समय यूसुफ पठान भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।
यूसुफ के साथ-साथ खुद युवी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। युवी ने आगे कहा कि मैं भी बल्ले के साथ बेहतर करने के साथ विकेट भी ले रहा था।
युवराज ने कहा कि उस समय रैना अच्छी फॉर्म में नहीं था। उस समय टीम के पास लेफ्टआर्म स्पिनर नहीं था। और मैं विकेट चटका रहा था। ऐसे में मैनेजमेंट के पास कोई विकल्प नहीं था।
युवराज के इस खुलासे एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में पसंद और नापसंद को लेकर बहस छिड़ गई है। बता दें कि उस दौर में कुछ खिलाडिय़ों का क्रिकेट करियर वक्त से पहले ही खत्म हो गया।
इतना ही नहीं वीरू, कैफ, युवी जैसे खिलाडिय़ों की धमक खूब देखने को मिलती थी लेकिन माही के दौर में यही खिलाड़ी एकाएक टीम से आउट हो गए है।
आरोप तो यह भी लगता रहा कि भारतीय टीम में उस चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडिय़ों को खूब जगह दी जाती थी। अब देखना होगा कि युवी के इस खुलासे के बाद अन्य खिलाडिय़ों की क्या प्रतिक्रिया होती है।