स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर है और मसूरी में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। रोचक बात यह है कि धोनी ने बीते साल खेले गए विश्व कप के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है। इतना ही नहीं उन्होंने कोई घरेलू टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। ऐसे में उनके संन्यास की अटकले एक बार फिर जोर पकडऩे लगी है।
यह भी पढ़े : Video : जब गेंद जा लगी प्राइवेट पार्ट पर तो महिला एंकर ने पूछा हाल…
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने इस बारे में बड़ा खुलासा कर एक बार फिर धोनी के संन्यास की खबर मीडिया में चल रही है। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब जल्द ही वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़े : INDvSL T20 : जीते तो सीरीज पर कब्जा
धोनी ने साल 2014 में अचानक से टेस्ट क्रिकेट से किनारा करके सबको चौंका दिया था। इसके बाद माही ने केवल वन डे और टी-20 क्रिकेट में खेलने का फैसला किया लेकिन इस दौरान उनका खेल पहले जैसा नजर नहीं आ रहा है। पूरे विश्व कप में उनका खेल सवालों के घेरे में रहा है।
यह भी पढ़े : आखिर क्यों PM मोदी ने खेलो इंडिया के उद्धाटन से किया है किनारा
माही की बढ़ती उम्र के चलते पहले जैसा खेल नहीं दिखा पा रहे हैं। उधर माही ने साफ कर दिया था कि वो इस बारे में जनवरी तक वो भी कोई जवाब नहीं देंगे। अब देखना होगा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी कब वापसी करते हैं। हालांकि उनकी कमी टीम इंडिया को खल रही है। पंत लगातार सुपर फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में माही के अनुभव की टीम इंडिया को सख्त जरूरत लग रही है।
यह भी पढ़े : क्या TEAM INDIA को मिल गया नया ब्रेट ली
टीम इंडिया के कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी उम्र में बस वो टी-20 प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे। धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वो खुद को कभी टीम पर थोपते नहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि वो खेलना जारी नहीं रख सकते तो टेस्ट क्रिकेट की तरह की कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं।
धोनी अगर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वो इस प्रारूप में खेलना जारी रख सकते हैं। अब देखना होगा माही कब वापसी करते हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। दूसरी ओर बीसीसीआई भी इस बारे में कोई जवाब नहीं दे रहा है।