जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर बैट बाल के ज़रिये रनों की आतिशबाजी खेलने वाले महेन्द्र सिंह धोनी कई तरह के बिजनेस में हाथ आजमाने में लगे हैं लेकिन कोरोना इस बिजनेस के रास्ते में विलेन बनकर खड़ा हो गया है.
पिछले दिनों धोनी ने मुर्गे का फ़ार्म खोलने का फैसला किया था लेकिन इसी बीच कोरोना ने दस्तक दी. कहा जाने लगा कि बर्ड फ़्लू भी आ रहा है. इस खबर के बाद धोनी ने मुर्गे का बिजनेस शुरू नहीं किया लेकिन अपने फ़ार्म हाउस पर तरबूज और खरबूजे की खेती पर पूरा ध्यान लगा दिया.
फसल भरपूर हुई है मगर कोरोना की मार बाज़ार पर भी नज़र आ रही है. बाज़ार तरबूज और खरबूजों से पटे पड़े हैं मगर खरीददार नहीं मिल रहे हैं. धोनी के फ़ार्म हाउस पर तीन टन फल रोज़ पैदा हो रहे हैं. कोरोना की वजह से आयी मंदी की वजह से बाज़ार में 10 रुपये किलो तरबूज और 25 रुपये किलो की दर से खरबूजा बिक रहा है. कई बाज़ारों में तो हालत यह है कि दुकानदार तौल के बजाय पीस के हिसाब से फल बेचे डाल रहा है. दुकानदार के सामने दिक्कत यह है कि वक्त पर फल बिकेगा नहीं तो खराब हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : गंगा-जमुनी तहज़ीब को रिपेयर करने में लगे थे वक़ार रिज़वी
यह भी पढ़ें : आज़म खां की हालत बिगड़ी मेदांता में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंस पहुंची सीतापुर जेल
यह भी पढ़ें : कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी शादियाँ हुईं कैंसिल
यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण
धोनी के फ़ार्म हाउस पर उगे फलों की बात करें तो करीब पांच एकड़ में उगाये गए तरबूज का वज़न छह से आठ किलो के बीच है. इस फ़ार्म हाउस पर उगाये गए तरबूज और खरबूजे दूसरी जगहों पर उगे फलों की तुलना में काफी मीठे हैं मगर कोरोना ने आमदनी पर ब्रेक लगा दिया है.