जुबिली न्यूज डेस्क
प्रसिद्ध कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 25 मार्च से मेरठ में हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे। यह कथा 29 मार्च तक चलेगी और इसका आयोजन मेरठ के जाग्रति विहार एक्सटेंशन में किया जाएगा, जहां लाखों भक्त कथा में शामिल होने के लिए पहुंचने की उम्मीद है। इस आयोजन का संचालन सनातन समिति मेरठ द्वारा किया जा रहा है, और आयोजन स्थल पर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
कथा के आयोजन को लेकर जानकारी दी गई है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 25 मार्च को मेरठ पहुंचेंगे और उसी दिन से कथा का आयोजन शुरू होगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। रविवार शाम को, एसएसपी विपिन ताड़ा ने पुलिस और यातायात अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया और आयोजकों से चर्चा की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए और पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया।
ये भी पढ़ें-संजय राउत ने बताया नागपुर हिंसा का कौन है जिम्मेदार
कथा के मुख्य आयोजक नीरज मित्तल ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा 29 मार्च तक चलेगी, और इस दौरान लाखों भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। यह आयोजन विशेष रूप से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के समर्थकों और श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहते हैं, और इस बार उनकी कथा के आयोजन पर भी काफी ध्यान केंद्रित है।