जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। धनतेरस पर नए वाहनों की खरीद के लिए शोरूम पर खूब धनवर्षा हुई। दिन भर में करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। नई गाड़ियों के खरीददार शहर भर के शोरूम पर उमड़े रहे। बुक हुई गाड़ियों की दिनभर डिलीवरी होती रही। जैसे- जैसे शोरूम से गाड़ियां निकल रही थी, वैसे- वैसे आरटीओ कार्यालय में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन का आकड़ा बढ़ता जा रहा था।
ऐसे में गुरुवार देर शाम तक करीब दो हजार से ज्यादा गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। धनतेरस पर करीब 3500 दो पहिया व एक हजार के करीब चार पहिया वाहनों की बुकिंग हुई। पहले दिन दो हजार के करीब नए वाहन पंजीकृत हुए। बाकी वाहनों की डिलेवरी शुक्रवार व शनिवार को होनी है।
ये भी पढ़े: विकास दुबे की पत्नी रिचा पर फिर मंडराये खतरे के बादल
ये भी पढ़े: UVSS सिस्टम से लैस हुआ रांची रेलवे स्टेशन
लखनऊ आरटीओ की माने तो नए दो व चार पहिया वाहनों की बुकिंग के हिसाब से इस बार धनतेरस पर वाहनों का कारोबार कोरोना काल में उम्मीद से बेहतर रहा। अभी तक वाहनों के रजिस्ट्रेशन की जो रफ्तार है उससे धनतेरस पर वाहनों की रिकार्ड बिक्री के साथ 600 करोड़ रुपये के पार कारोबार हो सकता है।
बता दें कि खबर लिखे जाने तक आरटीओ ऑफिस में मर्सडीज मॉडल की तीन कारें रजिस्ट्रर्ड हुई है। इनमें 73 लाख, 65 लाख व 58 लाख की कारें शामिल रही। इसके अलावा जुगुआर की 71 लाख की कार व बीएमडब्लू की 61 लाख रुपये की कार का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
ये भी पढ़े: फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने फांसी लगाकर जान दी
ये भी पढ़े: धनतेरस के दिन इन मंत्रों के जाप करने से नहीं होगी धन-दौलत की कमी