जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. गणतंत्र दिवस को अयोध्या के धन्नीपुर गाँव में मस्जिद की नींव रखने के कार्यक्रम की तैयारी है. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने मस्जिद का नक्शा पास कराने के लिए जिला पंचायत अयोध्या में आवेदन की तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन इसी बीच धन्नीपुर गाँव अयोध्या नगर निगम सीमा में शामिल हो गया है. ऐसे में नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण से पास कराना होगा साथ ही कई सरकारी विभागों से इसके लिए एनओसी भी लेनी होगी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बाबरी मस्जिद के मुआवज़े के तौर पर मिली पांच एकड़ ज़मीन पर बनने जा रही इस मस्जिद के साथ ही अस्पताल और लाइब्रेरी का निर्माण भी होना है. रौनाही थाने के करीब बनने वाली इस मस्जिद का नक्शा और डिजाइन तैयार हो चुकी है. इस मस्जिद के आर्किटेक्ट प्रोफ़ेसर एस.एम.अख्तर 24 जनवरी को लखनऊ आ रहे हैं. वह 26 को मस्जिद की नींव रखे जाने के मौके पर मौजूद रहेंगे. मस्जिद की नींव रखे जाने के बाद वहां झंडारोहण का कार्यक्रम भी होगा.
यह भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़ा गूगल का फर्जी मैनेजर, 50 से ज्यादा लड़कियों का किया शोषण
यह भी पढ़ें : यूपी के किसानों को उद्यमी बनाने जा रही है योगी आदित्यनाथ की सरकार
यह भी पढ़ें : “तांडव” के विरोध की कहीं असली वजह ये तो नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है
धन्नीपुर गाँव के नगर निगम सीमा में शामिल होने के बाद मस्जिद निर्माण से पहले इंडो इस्लामिक फाउंडेशन को मस्जिद का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण से पास कराना होगा. पर्यावरण, फायर, वन विभाग, एयरपोर्ट अथारिटी, राजस्व और जिला पंचायत आदि 14 विभागों से एनओसी लेनी होगी.