जुबिली न्यूज़ डेस्क
राम कमल मुखर्जी के निर्देशन में बनीं शॉर्ट फीचर फिल्म केकवॉक के लिए ईशा देओल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। बता दें कि ईशा ने पिछले दिनों शॉर्ट फीचर फिल्म केकवॉक से एक्टिंग में कमबैक किया है।
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर ईशा की मां हेमा मालिनी और पापा धमेंद्र ने उन्हें बधाई दी है। पापा धमेंद्र के बधाई देने पर ईशा ने 17 साल बाद एक मजेदार बात का खुलासा किया है।
उन्होंने कहा,’पापा ने पहली बार मेरे काम के लिए मुझे बधाई दी है। उन्होंने आज तक मेरी एक भी फिल्म नहीं देखी है। मुझे लगता है मेरी केकवॉक पहली फिल्म है जिसे पापा ने देखी और पसंद की होगी। एक बेटी के लिए, उसके पापा की शुभकामनाएं ही सबसे बड़ा अवॉर्ड होता है’।
हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में भी इस बात का जिक्र किया गया है। दरअसल, ईशा के पापा एक्टर धमेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में अपना करियर बनाए। बायोग्राफी के मुताबिक ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद 6 महीनों तक धमेंद्र ने ईशा से बात नहीं की थी।
यह भी पढ़ें : CCRAS में इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी
यह भी पढ़ें : तो अजित पवार नहीं ये नेता है महाराष्ट्र का असली चाणक्य