न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह उनकी विदाई में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नए पुलिस महानिदेशक का नाम तय नहीं हो पाने के कारण डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
पुलिस महानिदेशक बनने की दौड़ में वरिष्ठता सूची के क्रम में 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी सबसे आगे थे। वरिष्ठता के आधार पर पुलिस महानिदेशक के चयन होने की स्थिति में हितेश चंद्र अवस्थी ही दावेदार थे।
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
वहीं डीजीपी ओपी सिंह की विदाई में 18 टुकड़ियों के पुलिस जवानों ने अपनी पारम्परिक वेशभूषा में रैतिक परेड कर उनको सैल्यूट किया। ओपी सिंह के सम्मान में पुलिस बैंड ने भी अपना प्रदर्शन किया।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने विदाई कार्यक्रम में कहा कि मेरे लिए इस कार्यक्रम को करने के लिए आभार देता हूं। पुलिस सेवा किसी वरदान से कम नहीं है। आपके सहयोग से ही मैने उपलब्धियां हासिल की है।
यूपी पुलिस का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही। हमसें समाज की अपेक्षाएं प्रतिदिन बढ़ रही हैं। अपनी सेवाकाल के समापन के अवसर पर सभी को धन्यवाद देता हूं।
ये भी पढ़े: Economic Survey : विकास दर 6 से 6.5 का अनुमान
उन्होंने कहा कि हमने यूपी पुलिस में बहुत सारे बदलाव किये। मुझे आशा है कि हम अपनी योजनाओं में सफल होंगे। मैं इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लखनऊ को अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उन्हें एक नई नींव रखनी है, इसलिए कमिश्नरी को हमें आगे बढ़ाना है।
विश्व को दिखाना है कि पुलिस कमिश्नरी में पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। हम दोनों पुलिस कमिश्नरों से कामना करता हूं कि वे हम लोगों की कसौटी पर खरे उतरे।
पुलिस परिवार कि बेहतरी के लिए कल्याणकारी योजनाओं के तहत उ०प्र० के 36 जनपदों में लगभग 250 अस्पतालों में CGHS की दर पर चिकित्सा सुविधाओं, सब्सिडियरी कैंटीनों का शुभारम्भ, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, जीवनरक्षा निधि से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने से स्वास्थ्य प्रबंधन बेहतर होगा: @dgpup pic.twitter.com/Gtj7AVGv4z
— UP POLICE (@Uppolice) January 31, 2020
उन्होंने कहा कि दो वर्ष में बहुत सारे कार्यों को अंजाम दिया गया है। यूपी पुलिस में बेहतर सुधार भी आया है। वर्तमान समय में हमने अपराध पर अपना शिकंजा कस लिया है। अपराधी, संगठित अपराध सभी पर लगाम लग चुका है।
ये भी पढ़े: ये ईमानदार अफसर बनेंगे नए डीजीपी, योगी ने लगाई मुहर
यूपी पुलिस की कार्यशैली में आये बदलाव से हम देश के भीतर बेहतर पुलिसिंग के लिए पहचाने जाते लगे है। मेरी कामना है कि सभी अधिकारी इसी तरह से आगे भी कार्य करते रहे।
पुलिस की सेवा केवल नौकरी नहीं बल्कि वर्दी धारण करने का सौभाग्य प्राप्त कर जनसेवा जैसे पुण्य कर्म करने का अवसर मिलना एक वरदान से कम नहीं है यही एक सेवा है जो ऐसे अधिकार प्रदान करती है, जिससे हम सर्वसमाज, पीड़ितों, महिलाओं, कमजोर वर्ग के लोगों को त्वरित न्याय दिला सकते है: @dgpup pic.twitter.com/K0hdG4iJGd
— UP POLICE (@Uppolice) January 31, 2020
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह अपनी बातों को रखने के बाद सभी अधिकारियों से अलग से मिले और सभी के सहयोग करने पर बार बार धन्यवाद दिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के महानिदेशकों, अपर पुलिस महानिदेशकों, पुलिस कमिश्नरों व अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।
ये भी पढ़े: 11 घंटे के बाद सभी बच्चे सकुशल पहुंचे घर, आरोपी ढेर
57वें पुलिस प्रमुख @dgpup श्री ओ.पी. सिंह की सेवानिवृत्ति के परिप्रेक्ष्य में रिज़र्व पुलिस लाइन्स लखनऊ में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी उच्चाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। #UPPolice pic.twitter.com/049vI3wRGd
— UP POLICE (@Uppolice) January 31, 2020