न्यूज डेस्क
आज यानी 31 जनवरी को यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह रिटायर हो रहे हैं। उनका रिटायरमेंट शाही अंदाज में हो रहा है। डीजीपी की यह विदाई अपने आप में एक इतिहास को समेटे होगी।
यह इतिहास होगा डीजीपी की गाड़ी का जो अब तक आजाद हिंदुस्तान में यूपी पुलिस की कमान संभाल चुके सभी पुलिस चीफ को विदाई दे चुकी है। यह गाड़ी निकलती भी उसी समय है जब पुलिस चीफ को विदाई देनी होती है।
डीजीपी ओपी सिंह की विदाई डॉज विंटेज कार में बैठाकर विदाई दी जाएगी। शुक्रवार को जब डीजीपी ओपी सिंह इस कार में सवार होकर विदाई लेंगे तो पुलिसकर्मी इस कार को धक्का देकर समारोह में शामिल होंगे। डीजीपी को रिटायरमेंट के दिन पारंपरिक तौर पर विदाई दी जाती है।
इस बारे में ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस वीक या अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हम लोगों ने इस गाड़ी का इस्तेमाल करते है। तत्कालीन गवर्नर ने इसे यूपी पुलिस को दिया था तब से यह शोभा बनी हुई।
यह हमारी संस्था का प्रतीक बन गई है। जब भी कोई सेरेमोनियल ड्रिल होती है उसमें यह भव्य तरीके से सामने आती है। साथ ही डीजीपी की विदाई में भी यह कार शामिल होती है।
61,000 रुपये में ली गयी थी कार
यूं तो आपने विंटेज कार की रैलियों में कई पुरानी गाड़ियां देखी होंगी लेकिन डीजीपी के विदाई समारोह का हिस्सा बननेवाली ये गाड़ी खास है। क्रिसलर कारपोरेट के द्वारा बनाई गई इस गाड़ी का नाम किंग्सवे डॉज कार है।
साल 1956 में इस कार को 61,000 रुपये में खरीदा गया था। इस कार में केवल तीन गियर होते हैं। इस तरह की कारें अब बेहद कम देखने को मिलती हैं।
क्या है खासियत?
यूपी पुलिस की किंग्सवे डॉज कार देखने में बहुत ही खास है। इसकी लंबाई 481 सेंटीमीटर है, वहीं चौड़ाई 186 सेंटीमीटर हैं। करीब 161 सेंटीमीटर की चौड़ाई वाली यह कार 3600 सीसी की है। अपने जमाने में यह कार ऊंचे रसूखदार लोगों की शान हुआ करती थी। इस कार का वजन जहां 1400 किलोग्राम है।