Saturday - 2 November 2024 - 12:56 PM

महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार डिप्टी सीएम

न्यूज़ डेस्क

महाराष्ट्र में चल रही सरकार बनाने की उठापटक खत्म हो गयी। लेकिन बीजेपी ने वहां चौकाने वाला गेम खेला है। जी हाँ आज सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली गई है। देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली है वहीँ अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। गठबंधन में लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी।

इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार को धन्यवाद दिया। वहीं, अजित पवार ने बताया कि जी दिन से चुनाव परिणाम आये थे। उस दिन से लेकर आज तक कोई भी सरकार, सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी। यहाँ के किसान कई समस्याओं का सामना कर रहा था, इसलिए हमने एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया।

इस बीच, देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का दोबारा सीएम बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बधाई दी है। पीएम ने कहा, देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को क्रमशः मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com