Wednesday - 6 November 2024 - 8:51 PM

देवेन्द्र फडणवीस बने ‘महाराष्ट्र के सेवक’

न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस अब महाराष्ट्र के सेवक बन गए हैं। दरअसल फडणवीस ने अपने ट्विटर हैंडल के प्रोफाइल में बदलाव किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अभी तक अपने ट्विटर बायो में मुख्यमंत्री लिखा हुआ था, लेकिन अब वह महाराष्ट्र सेवक बन गए हैं।

मालूम हो कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 12 नवंबर को राज्य के मौजूदा राजनैतिक स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी, जिस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दी।

महाराष्ट्र  में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया और राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियां नए समीकरण बनाने में जुट गई हैं। जहां भाजपा ने एनसीपी से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी है वहीं शिवसेना कांग्रेस के करीब जाती दिख रही है।

हालांकि शरद पवार के बयानों ने राज्य में चल रहे सियासी गतिरोध को और उलझा दिया है। एनसीपी अपनी भावी रणनीति तय करने के लिए मुंबई में बैठक कर रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कोई बड़ी घोषणा हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा सत्ता संघर्ष

महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने से पहले ही

राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया। राज्यपाल की सिफारिश को मंगलवार शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जैसे ही राष्ट्रपति शासन लगा तो शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दी। शिवसेना ने दायर अपील में राज्यपाल के द्वारा अधिक समय ना दिए जाने का हवाला दिया गया है। हालांकि शिवसेना ने राष्ट्रपति शासन लगाने के खिलाफ दूसरी याचिका दायर नहीं की है।

यह भी पढ़ें : भारत में ढहने के कगार पर है वोडाफोन

यह भी पढ़ें :  UPPCL PF घोटाला: पीके गुप्ता के बेटे ने की थी दलाली, EOW कर रही पूछताछ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com