न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी ने गोवर्धन इलाके के विकास का मुद्दा उठाते हुये कहा कि इसके लिए वैष्णों देवी और बालाजी की तर्ज पर एक न्यास का गठन किया जाये।
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि गोवर्धन की दो चीजें गिरिराज पर्वत और ब्रज का रज सबसे महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि वे आज भी मूल रूप में विद्यमान हैं। हर साल 5 से 10 करोड़ लोग आते हैं और गिरिराज पर्वत की 21 किलोमीटर की परिक्रमा करते हैं, लेकिन वहां जन सुविधाओं का अभाव है।
सांसद ने कहा कि गिरिराज पर्वत का कुछ हिस्सा राजस्थान में भी पड़ता है। दो राज्य सरकारों का मसला होने के कारण गोवर्धन के विकास के लिए केंद्र सरकार को पहल करते हुये वैष्णों देवी और बालाजी न्यास की तर्ज पर ‘श्री गोवर्धन जी विकास न्यास’ का गठन करना चाहिये।
हेमा मालिनी ने कहा कि पिछले दिनों राधा कुंड और कुसुम सरोवर में आचमन कर कुछ लोग बीमार पड़ गये थे। इस न्यास के जरिये गोवर्धन की विकास और सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिये तथा जनसुविधाओं और सफाई का प्रबंध किया जाना चाहिये। परिक्रमा मार्ग में शौचालय की सुविधाओं पर जोर दिया।