- नॉकआउट राउंड के लिए शीर्ष आठ खिलाड़ियों के नाम तय
- उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट-2025
लखनऊ। नोएडा के देवांश भटनागर ने उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट-2025 में शीर्ष पर काबिज रहते हुए नाकआउट के लिए क्वालीफाई कर लिया। इसी के साथ दूसरे दिन दूसरे राउंड के मुकाबलों के बाद नाकआउट में जगह बनाने वाले शीर्ष आठ खिलाड़ियों में लखनऊ के सुमित वैश्य, प्रियांशु यादव व विक्की वर्मा भी रहे।
उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान में लखनऊ के लुलू मॉल स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे दिन नोएडा के देवांश भटनागर ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कुल 2173 पिनफॉल के चलते 181.08 स्कोर के औसत के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी।
वहीं कानपुर के पदम वर्धन ने शानदार खेल दिखाया और कुल 2142 पिनफॉल के साथ औसत 178.5 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले राउंड में पहुंचे। इसी के साथ लखनऊ के सुमित वैश्य तीसरे स्थान पर खिसक गए, जिन्होंने 2082 पिनफॉल के चलते औसत 173.5 स्कोर अर्जित किया।
लखनऊ के ही प्रियांशु यादव ने 1943 पिनफॉल के चलते औसत 161.91 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया।
इसी के साथ क्वार्टर फाइनल में शीर्ष आठ खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया जिसमें कानपुर के संदीप मारवाह 1874 पिनफॉल के चलते औसल 156.16 स्कोर के साथ पांचवें, कानपुर के ही शुभम गोयनका 1862 पिनफॉल के चलते औसत 155.16 स्कोर के साथ छठें, लखनऊ के विक्की वर्मा 1826 पिनफॉल के चलते 152.16 स्कोर के साथ सातवें व आगरा के शशांक कौशिक 1824 पिनफॉल के चलते औसत 152 स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहे।
टूर्नामेंट अब नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर चुका है, जहां शीर्ष 8 खिलाड़ी अपनी रैंकिंग के अनुसार क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे। इन सभी मैचों का परिणाम दो गेम के कुल पिनफॉल के आधार पर तय होगा।
क्वार्टर फाइनल लाइनअप
- पहला : रैंक 1 देवांश भटनागर (नोएडा) बनाम रैंक 8 शशांक कौशिक (आगरा)
- दूसरा : रैंक 2 पदम वर्धन (कानपुर) बनाम रैंक 7 विक्की वर्मा (लखनऊ)
- तीसरा : रैंक 3 सुमित वैश्य (लखनऊ) बनाम रैंक 6 शुभम गोयनका (कानपुर)
- चौथा : रैंक 4 प्रियांशु यादव (लखनऊ) बनाम रैंक 5 संदीप मारवाह (कानपुर)