जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जमानत के बाद अमरावती सांसद नवनीत राणा ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है और रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवनीत राणा ने मीडिया से बातचीत की थी लेकिन मीडिया से बातचीत करना उनके लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि कोर्ट ने राणा दंपति को हनुमान चालीसा विवाद पर मीडिया से बात न करने की शर्त पर जमानत दी थी।
अब ऐसे में एक बार फिर उन्होंने मीडिया से बातचीत की है और सरकार पर तगड़ा प्रहार किया है। माना जा रहा है कि अब इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार दोबारा कोर्ट जा सकती है।
अगर ऐसा होता है तो अमरावती सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है। बता दें कि पुलिस ने 23 अप्रैल को राणा दंपति को गिरफ्तार किया था और 13 दिन जेल में रहने के बाद 4 मई को दोनों को जमानत मिली थी लेकिन शर्त के साथ बेल मिली थी और जमानत में मीडिया से बात न करने की शर्त भी रखी गई थी।
इसके बाद जब वो जेल से बाहर आई तब उनको मेडिकल जांच के लिए लीलावती अस्पताल भर्ती कराया गया था और रविवार को उनको अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गई थी लेकिन आज ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
बेल की थी ये शर्त
- राणा दंपति मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया से बात करने की मनायी है
- इसके साथ ही उनको ये भी कहा गया था कि केस से जुड़े सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करनी होगी
- इतना ही नहीं कोर्ट ने ये भी कहा था कि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है अब उस तरह कोई काम फिर नहीं करेंगी।
- राणा दंपति को जांच में सहयोग करना होगा
- अगर पूछताछ के लिए बुलाता है तो जाना होगा
- इसके लिए 24 घंटे पहले नोटिस देगा
- बेल के लिए 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा