जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह फटी जीन्स पर को लेकर दिए बयान पर खूब ट्रोल हुए। बावजूद इसके वह अपने बयान पर आडिग है।
गुरुवार को इसी को लेकर एक सवाल के जवाब में तीरथ सिंह ने कहा उन्हें जीन्स से दिक्कच नहीं हैं लेकिन रिप्ड जीन्स यानी फटी हुई जीन्स को लेकर उन्होंने अपनी आपत्ति बरकार रखी है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री रावत ने कहा, “मुझे जीन्स से आज भी कोई दिक्कत नहीं है, मुझे फटी हुई जीन्स से दिक्कत है।”
मालूम हो मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन महिलाओं को लेकर एक टिप्पणी की थी जो फटी हुई जीन्स पहनती हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसी महिलाएं हमारे समाज को क्या संदेश देंगी?
उनके इस बयान के बाद ट्विटर पर ऐसी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई जिसमें महिलाएं फटी जीन्स पहनकर अपनी फोटो पोस्ट करने लगी और ट्विटर पर #RippedJeans ट्रेंड होने लगा।
मंगलवार को सीएम रावत के उस बयान के बाद यह शुरू हुआ, जब उन्होंने देहरादून में बाल आयोग के एक कार्यक्रम में रिप्ड जींस को लेकर विवादित बयान दिया।
ये भी पढ़े : 3 करोड़ राशन कार्ड रद्द किये जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
ये भी पढ़े : कर्नाटक सेक्स सीडी कांड : वीडियो में दिखने वाली महिला गायब
ये भी पढ़े : तो इस योजना में एमपी नें हासिल किया प्रथम स्थान
सीएम ने कहा था कि आज कल के युवा घुटनों पर फटी पैंट पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। ऐसे फैशन में लड़कियांं भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक हवाई यात्रा का जिक्र करते हुए एक महिला सहयात्री की रिप्ड जींस को लेकर भी टिप्पणी की।
रावत के इस बयान के वजह से उन्हें काफी निंदा का सामना करना पड़ा रहा है। गुरुवार के समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी अपने एक बयान में कहा था कि एक मुख्यमंत्री को ऐसे बयान शोभा नहीं देते हैं।
इसके अलावा ट्विटर पर चले ट्रेंड रिप्ड जीन्स में स्वाति मालीवाल से लेकर प्रियंका गांधी तक ने हिस्सा लिया।