जुबिली न्यूज डेस्क
डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 12वीं बार परोल मिली है. रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम गुरमीत सिंह को एक बार फिर 30 दिनों की पैरोल मिल गई है. सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच उसे बाहर निकाला गया. हालांकि, इस सजा मिलने के बाद यह पहली बार है जब उसे सिरसा डेरे में रहने की इजाजत मिली है. साल 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद 8 साल से वह डेरा मुख्यालय नहीं जा सका था.
डेरा पहुंचते ही अनुयायियों को दिया संदेश
सिरसा स्थित डेरा पहुंचते ही गुरमीत राम रहीम ने अपने अनुयायियों को संदेश दिया है कि सिरसा धाम न आएं, अपनी-अपनी जगह रह कर ही हमें दर्शन दें. सेवादार जैसा आदेश देते हैं, वैसा ही करें.
राम रहीम को लेने पहुंची हनीप्रीत
बताया जा रहा है कि हनीप्रीत खुद डेरा प्रमुख राम रहीम को दो गाड़ियों के साथ लेने पहुंची थी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इससे पहले साल 2024 में भी राम रहीम ने इमरजेंसी पैरोल मांगी थी. चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को 3 शर्तों के साथ उसकी पैरोल मंजूर की थी. शर्त थी कि राम रहीम हरियाणा का दौरा नहीं कर सकता और न ही सोशल मीडिया पर किसी चुनावी गतिविधि में शामिल हो सकता.
ये भी पढ़ें-बागपत में जैन समुदाय के उत्सव में मंच टूटा, पांच लोगों की मौत
इससे पहले 11 बार मिली है पैरोल
बता दें, साल 2017 से अब तक गुरमीत राम रहीम को 12 बार पैरोल मिली है. इससे पहले 11 बार उसे पैरोल और फरलो मिल चुकी है. बार-बार पैरोल दिए जाने को लेकर राज्य सरकार पर कई बार सवाल उठे हैं.