Tuesday - 29 October 2024 - 2:15 PM

दिल्ली के Dy CM सिसोदिया को लखनऊ में स्कूल जाने से रोका, बढ़ा बवाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक दिन के लखनऊ दौरे पर पहुंचे हैं। दिल्ली व उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के साथ अन्य कार्य पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के बहस करने की चुनौती के बाद पहुंचे मनीष सिसोदिया ने उनका गांधी भवन में इंतजार किया। सिद्धार्थनाथ के बहस में शामिल न होने के बाद सिसोदिया लखनऊ में प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने के लिए निकले। इसी दौरान उनका काफिला रायबरेली रोड पर उतरेटिया में रोक दिया गया।

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर काफिला रोकने से सिसोदिया काफी नाराज हो गए। संजय गांधी पीजीआई से पहले पुलिस ने जब उनका काफिला रोका तो मनीष सिसोदिया ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से इस फोन पर वार्ता भी की। पुलिस कमिश्नर ने लखनऊ में उनके एक की कार्यक्रम की अनुमति नहीं लेने का हवाला दिया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह तो बेहद ही शर्मनाक है कि आज जब हम सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तो हमको रोका गया। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तो दमन पर उतर आई है। हमको यहां रोका जा रहा है, अगर सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली आएं तो वह किसी भी स्कूल, बिजली घर या फिर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए स्वतंत्र हैं।

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बीच शिक्षा को लेकर जुबाजी जंग चल रही थी। इस क्रम में आज मनीष सिसोदिया लखनऊ पहुंचकर योगी सरकार के शिक्षा मंत्री पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने योगी सरकार के शिक्षा मंत्री से सवालों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि जब भागना ही था तो खुली बहस का ऐलान क्यों किया ?

इस बीच यूपी पुलिस ने जब डिप्टी सीएम सिसोदिया को स्कूल जाने से रोका तो उन्होंने इसपर ऐतराज किया। सिसोदिया को रोकने वाले पुलिस अफसर ने डीजीपी से उनकी बात कराई। डीजीपी के साथ लखनऊ में इस तरह रोके जाने पर ऐतराज जताया और खुद को गिरफ्तारी के लिए पेश किया। सिसोदिया और डीजीपी की बातचीत आप आप सांसद संजय सिंह के रीट्वीट में सुन सकते हैं। आप सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया टीम के अजीत त्यागी के ट्वीट को रीट्वीट किया है।

दिल्ली के स्कूल का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में स्कूल अच्छे हुए, फीस नहीं बढ़ी। 80% लोगों को फ्री में बिजली मिल रही है। यूपी की हालत बद से बदहाल हो गई है।

ये भी पढ़े: यूपी के इस निलंबित IPS के खिलाफ क्यों जारी हुआ लुकआउट नोटिस

ये भी पढ़े: गगन टंडन को RED वेलफेयर एसोसिएशन की कमान

दिल्ली की दुनिया में तारीफ हो रही है। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के निमंत्रण पर लखनऊ के ही एक स्कूल देखने जाने की बात कही।

ये भी पढ़े: वीडियो : फुटबॉल मैच था रोमांचक मोड पर तभी इस खिलाड़ी ने …

ये भी पढ़े: विदेशों में भी धूम मचा रहे वाराणसी का लंगड़ा आम और हरी मिर्ची

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में प्राइवेट स्कूलों की फीस नियंत्रित हुई। बिजली, पानी, शहीदों को एक करोड़ की सहायता समेत सभी मुद्दों पर बात करने आया हूं।

अब योगी सरकार यूपी की आबादी का बहाना बना रही है। काम करने वाले बहाना नही बनाते है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2 करोड़ की आबादी संभालने वाले 24 करोड़ को भी संभाल सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लड़ने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एवं आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग चल रही है। फिलहाल आज लखनऊ में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंची कर कांफ्रेंस कर योगी सरकार को जमकर ललकारा।

ये भी पढ़े: कोरोना के नए झटके को लेकर यूपी अलर्ट मोड में

ये भी पढ़े: हाथरस कांड: एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म से इनकार नहीं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com