जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की चालू निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। मौर्य आज यहां कौशांबी के सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए तथा मानक के अनुरूप होने चाहिए। कहा कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए निर्माण कार्यों का वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण करते रहे और कार्यों में गति लाई जाय।
ये भी पढ़े:बीजेपी सांसद बोले – POK को हासिल करना भूल जाओ
ये भी पढ़े: इमरान खान ने दिया पीएम मोदी की चिट्ठी का जवाब, कही ये बात
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के चालू कार्यो की जमीनी हकीकत का जायजा लिया और निर्माणाधीन कार्यो में गति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में कहीं कोई अवरोध आ रहा हो तो उनके संज्ञान में लाया जाए उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता, विधायक लाल बहादुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस बीच अविनाश बहादुर के पिता के कुछ समय हुये निधन पर मौर्य उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की एवं मृतक के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
वरिष्ठ समाजसेवी व बीबीसी के पूर्व संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी जी के पिता के निधन की सूचना पर श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया एवं पुण्यात्मा के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
ये भी पढ़े:पंचायत चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस कमेटी का विस्तार, प्रदेश में अब 8 उपाध्यक्ष
ये भी पढ़े: यूपी के सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा: योगी