Thursday - 24 April 2025 - 7:12 AM

UP कलारीपयट्टू टीम में चयनित 13 खिलाड़ियों को डिप्टी CM ने किया सम्मानित

लखनऊ। चौक स्टेडियम में चल रहे उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू टीम के शिविर के अंतिम दिन प्रतियोगिता के समापन पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के 13 चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए खेलो इंडिया में पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रदान की।

लखनऊ से आशु पटेल, खुशी पटेल, अनुराग गिरी, जयेश यादव रंजीत राय, सहारनपुर से अंशी चौधरी, रितिक सिंह, चारु स्वामी और वाराणसी से सूरत सैनी, स्वाति सैनी, अभय सैनी, भास्कर वर्मा उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कलारीपयट्टू के अंतर्गत हाय किक मेयपट्टू चुवाडकुल और लाठी स्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगी।

एसोसिएशन के सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू टीम आगामी माह 8 जून को लखनऊ से पंचकूला के लिए प्रस्थान करेगी और 9 से 13 जून को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि बालिका टीम में सहारनपुर से सरिता देवी टीम कोच व वाराणसी से प्रतिभा सिंह टीम मैनेजर और लखनऊ से नितेश सिंह बालक टीम कोच व अनुराग मिश्रा व प्रवीण गर्ग टीम के साथ रहेंगे।

समापन अवसर पर एमएलसी पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह और विधायक डॉक्टर नीरज बोरा द्वारा प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए। डॉ महेंद्र सिंह ने लाठी व उर्मी के हथियारों का स्वयं भी खिलाड़ियों के मध्य प्रदर्शन किया।

 

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और एमएलसी अवनीश सिंह द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में हर्ष मौर्य, सुशील कुमार और ज्योति को सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पवन धवन, राहुल राज रस्तोगी, सुरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शीतल पुरी, संतोष सक्सेना, आलोक जिंदल, प्रेम अग्रवाल उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com