Saturday - 2 November 2024 - 11:53 PM

उद्धव सरकार में विभागों का बंटवारा, जानिए किसको क्या मिला

न्यूज़ डेस्क

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा प्रस्तावित विभागों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। राजभवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उद्धव ठाकरे की तरफ से शनिवार की शाम को उनके पास प्रस्ताव भेजा गया था। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को ज्यादातर महत्त्वपूर्ण विभाग मिले हैं।

महाराष्ट्र में विभागों के आवंटन के तहत उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ राकांपा नेता अजित पवार को वित्त एवं नियोजन विभाग दिया गया है जबकि उनके पार्टी सहयोगी अनिल देशमुख राज्य के नए गृह मंत्री बने। मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय विभाग अपने पास रखे हैं।

ये भी पढ़े: दिल्‍ली चुनाव भाजपा के लिए नाक की लड़ाई

ये भी पढ़े: बेहतर कानून व्यवस्था के दावे के बीच प्रयागराज में पांच लोगों की हत्या

किसको मिला कौन-सा विभाग 

मंत्री नाम पार्टी विभाग
अजित पवार एनसीपी वित्त मंत्रालय
अनिल देशमुख एनसीपी गृह मंत्री
आदित्य ठाकरे शिवसेना पर्यटन और पर्यावरण विभाग
बालासाहेब थोराट कांग्रेस राजस्व मंत्रालय
अशोक चव्हाण कांग्रेस लोक निर्माण विभाग (PWD)
एकनाथ शिंदे शिवसेना शहरी विकास मंत्रालय
सुभाष देसाई शिवसेना उद्योग मंत्रालय
नितिन राउत एनसीपी ऊर्जा विभाग
धनन्जय मुंडे एनसीपी सामाजिक न्याय विभाग
जितेंद्र अवहाद एनसीपी आवास मंत्रालय
सुभाष देसाई शिवसेना उद्योग एवं खनन मंत्रालय
अनिल परब शिवसेना परिवहन एवं संसदीय मामलों का मंत्रालय
छगन भुजबल एनसीपी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
नवाब मलिक एनसीपी अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय, वक्फ बोर्ड, कौशल विकास एवं उद्यमिता
दिलीप वाल्से पाटिल एनसीपी आबकारी एवं श्रम
जयंत पाटिल एनसीपी जल संसाधन विकास एवं कमान क्षेत्र विकास
राजेंद्र शिंगने एनसीपी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग
राजेश तोपे एनसीपी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
हसन मुशरिफ एनसीपी ग्रामीण विकास
बालासाहेब पाटिल एनसीपी सहकारिता एवं विपणन विभाग
दादाजी भुसे शिवसेना कृषि एवं सेवानिवृत्त कर्मी कल्याण विभाग
संदीपन भुमरे शिवसेना ईजीएस और बागवानी
गुलाबराव पाटिल शिवसेना जलापूर्ति एवं स्वच्छता
संजय राठौड़ शिवसेना वन, राहत एवं पुनर्वास और आपदा प्रबंधन
उदय सामंत शिवसेना उच्चतर एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
यशोमति ठाकुर कांग्रेस महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
वर्षा गायकवाड़ कांग्रेस स्कूली शिक्षा विभाग
सुनील केदार कांग्रेस पशु संवर्धन और डेयरी विकास विभाग, युवा एवं खेल कल्याण विभाग
विजय वडेट्टीवार कांग्रेस ओबीसी कल्याण और नमक भूमि विकास
अमित देशमुख कांग्रेस चिकित्सकीय शिक्षा एवं संस्कृति
के सी पाडवी कांग्रेस जनजातीय विकास
असलम शेख कांग्रेस कपड़ा, मत्स्य एवं बंदरगाह विकास मंत्रालय
शंकरराव गडाख निर्दलीय विधायक भूमि एवं जल संरक्षण विभाग

ये भी पढ़े: दिल्‍ली की जनता को कौन कर रहा गुमराह

राज्य मंत्री 

मंत्री नाम पार्टी विभाग
दत्तात्रेय भरणे एनसीपी पीडब्ल्यूडी, वन, पशुसंरक्षण एवं जीएडी
संजय बंसोडे एनसीपी पर्यावरण, पेयजल एवं स्वच्छता
प्राजक्त तानपुरे एनसीपी शहरी विकास, विद्युत एवं जनजातीय विकास
अदिति तातकारे एनसीपी उद्योग, पर्यटन, बागवानी एवं खेल मंत्रालय
शम्भूराज देसाई शिवसेना गृह-ग्रामीण, वित्त एवं योजना और आबकारी
अब्दुल सत्तार शिवसेना राजस्व, ग्रामीण विकास, बंदरगाह और नमक भूमि विकास
विश्वजीत कदम कांग्रेस सहकारिता एवं कृषि विभाग
सतेज पाटिल कांग्रेस गृह-शहरी, परिवहन, आयकर और सेवानिवृत्त कर्मी कल्याण विभाग
राजेंद्र यदरावकर निर्दलीय विधायक चिकित्सकीय शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
बच्चू कडू निर्दलीय विधायक जल संसाधन, स्कूली शिक्षा एवं ओबीसी कल्याण मंत्रालय

राज्य में विपक्षी भाजपा एक महीने से अधिक समय से सत्ता में होने के बावजूद विभागों के आवंटन में देरी के लिए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार को निशाना बना रही है। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के दो-दो सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 नवबंर को शपथ ली थी। इसके बाद 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com