- दिल्ली में डेंगू से साल की पहली मौत, अब तक सामने आए 723 केस
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश में कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं लेकिन अब डेंगू की बीमारी कहर देखने को मिल रहा है। दिल्ली और यूपी के कई कई शहरों में डेंगू की बीमारी तेजी से अपना तांडव दिखा रही है।
आलम तो यह है कि दिल्ली में साल 2018 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिलने की खबर है। इतना ही नहीं दिल्ली में डेंगू के कारण इस साल पहली मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी डेंगू ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले एक हफ्ते की बात की जाये तो दिल्ली में डेंगू के 243 सामने आए है।
इसके साथ पूरी दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 723 बतायी जा रही है। अक्टूबर के महीने में दिल्ली में ज्यादा डेंगू की बीमारी का कहर टूटा है।
यह भी पढ़ें : जातिगत टिप्पणी के लिए युवराज सिंह गिरफ्तार, फिर जमानत पर छूटे
यह भी पढ़ें : आठ महीने बाद कोरोना के नये मामले में दिखी बड़ी कमी
दिल्ली में केवल अक्टूबर महीने में ही यानी एक अक्टूबर से अब तक डेंगू के 382 मामलों की जानकारी सामने आई है। जरूरी बात यह है कि पिछले महीने यानी सितम्बर में केवल 217 डेंगू के मामले थे।
दूसरी ओर दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर टूटता नजर आ रहा है। नोएडा में 15 अक्टूबर तक डेंगू के मरीज करीब 193 मिले थे लेकिन अभी कोई हॉटस्पॉट नहीं बनाया गया है।
इससे पहले साल 2019 में सबसे ज्यादा 40 लोग डेंगू की चपेट में आए थे। आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2016 में 17, 2017 में 22, 2018 में 28, 2019 में 40, 2020 में 28 डेंगू मरीज सामने आए थे।
यह भी पढ़ें : सूरत की पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, मजदूरों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग
यह भी पढ़ें : केरल में बारिश से भारी तबाही, दिल्ली व उत्तराखंड में भी अलर्ट
यह भी पढ़ें : कश्मीर में दहशत का माहौल, घर वापस लौटने की तैयारी में आप्रवासी
वहीं गाजियाबाद में डेंगू का कहर तेेजी से लोगों पर टूट रहा है। जानकारी के मुताबिक वहां पर डेंगू के मरीजों की संख्या 624 बतायी जा रही है। वहीं प्रशासन अब ड़ेगू को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा ह है। उसने शहर के हर इलाकों में एंटी लारवा स्प्रे का छिडक़ाव कर रहा है ताकि डेंगू को रोका जाये।