जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना से अभी लोग जूझ ही रहे थे कि डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। देहरादून जिलेभर में डेंगू का खतरा बना हुआ है। सौ से ज्यादा जगह डेंगू का लार्वा मिल चुका है। कुछ संदिग्ध मरीज मिले हैं। देहात की तुलना में शहर के ज्यादा इलाकों में डेंगू का खतरा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो 24 बड़े इलाके डेंगू के लिहाज से संवेदनशील इलाके चिह्नित किए गए, उनमें 17 शहर में हैं। जबकि सात इलाके ही देहात क्षेत्र के हैं।
ये संवेदनशील इलाके
संवेदनशील इलाके चिह्नित किए गए है जिनमे रायपुर, पटेलनगर, जीएमएस रोड, कांवली, क्लेमनटाउन, इंद्रानगर, राजपुर रोड, तिलक रोड, खुड़बुड़ा, नेशविला रोड, धर्मपुर, रेसकोर्स, नेहरूग्राम, अजबपुर खुर्द, मेहूंवाला, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर, कारगी, बल्लुपुर, सहस्त्रधारा रोड, सेलाकुई।
ये भी पढ़ें-विधान परिषद की खाली सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारेंगे अखिलेश यादव!
डेंगू रोगियों की पहचान को सर्वे होगा
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार ने बताया कि सरकार ने राज्य में डेंगू की रोकथाम के लिए फीवर सर्वे करने का निर्णय लिया है। डेंगू का मच्छर न पनपे इसके लिए व्यापक स्तर पर फॉगिंग और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सभी अस्पतालों को डेंगू टेस्ट किट और इलाज की समुचित व्यवस्था को कहा है। कुछ मरीजो को टेस्ट के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें-वरुण गांधी का मोदी सरकार से सवाल- 11 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी क्यों प्रदूषित है गंगा