जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के विरोध में प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सीएम अरविंद केजरीवाल आवास के बाहर प्रदर्शन जारी है. बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम से इस्तीफे की मांग की है. इस घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी जारी है.
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है, “सीएम अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. स्वाति मालीवाल को इंसाफ मिलनी चाहिए. दरअसल, 13 मई 2024 को आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले की घटना के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
केजरीवाल पर लग रहे विभव को बचाने के आरोप
भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर विभव को बचाने का आरोप लगाया था. महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कहा कि केजरीवाल महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं. उनके आवास पर महिला सांसद के साथ मारपीट होती है और वह चुपी साधे हुए हैं. इन्हें अब अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास से पहले ही रोक दिया.
ये भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस हुई एक्टिव,विभव कुमार की तलाश जारी
गुरुवार रात पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मालीवाल से बयान लेने के बाद पुलिस ने गुरुवार रात को एफआईआर दर्ज कर ली है। मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि उनके साथ बुरा हुआ है और उन्होंने पुलिस को सभी जानकारी दे दी है। उन्होंने भाजपा से इसे लेकर राजनीति नहीं करने की गुजारिश की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। भाजपा इस विषय को लेकर आक्रामक रूप से केजरीवाल को घेर रही है। बुधवार रात विभव के केजरीवाल व सांसद संजय सिंह के साथ लखनऊ पहुंचने के बाद यह मामला और तूल पकड़ रहा है।