Wednesday - 20 November 2024 - 12:56 PM

उन्नाव का नाम बदलने की क्यों हो रही मांग

 

जुबिली न्यूज़ डेस्क

हैदराबाद के बाद उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को जिन्दा जलाने के प्रयास के बाद लोगों में आक्रोश है। वहीं एएनआई ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर कर दिया है। इस पर ट्विटर यूजर ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है।

अग्निपथ नाम के ट्विटर हैंडल से तंज कसते हुए ट्वीट किया गया है कि, उन्नाव का भी नाम बदल दो, सब ठीक हो जाएगा।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, बाबा एक काम ईमानदारी से कर रहा है- नाम बदलने का, बाकि अभी बचे समय में भी बहुत गुल खिलेंगे।

वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उन्नाव रेप कांड पर कहा कि हम बलात्कारियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। मालीवाल ने कहा कि जिस तरीके से उन्नाव से रेप की घटना सामने आई है वह बेहद शर्मनाक और दुखदाई है।

उन्होंने कहा कि देश में बेटी और महिलाओं के साथ हर रोज इस तरीके की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार सुनने तक को राजी नहीं है। केंद्र सरकार से अपील है, आखिर कब तक ऐसा ही चलता रहेगा।

स्वाति मालीवाल ने कहा पीड़िता को कितनी बुरी तरीके से जलाया गया है, पीड़िता 70% जल गई है, उसे कितना दर्द हुआ होगा। चाहें उन्नाव की बेटी हो या हैदराबाद की, जिन्हें गैंग रेप कर जिंदा जला दिया गया, आखिर कब इन बेटियों के लिए सुनवाई होगी और कब इन्हें न्याय मिलेगा।

मालीवाल ने उन्नाव की घटना को लेकर कहा कि मैं योगी सरकार से अपील करती हूं कि तुरंत इस केस को फास्ट ट्रैक कर 2 महीने के अंदर दोषियों को हर हाल में फांसी की सजा दिलाई जाए।

सांसद जगदंबिका पाल ने दी थी जानकारी

बता दें कि सिद्धार्थनगर जनपद में स्थित नौगढ़ रेलवे स्टेशन अब सिद्धार्थनगर के नाम से जाना जाएगा। इससे देश विदेश से आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जिले की स्थापना के बाद से ही नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की जा रही थी।

सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि जल्द ही प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर हो जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com