Thursday - 27 February 2025 - 1:34 PM

दिल्ली विधानसभा में MLA की मांग-नजफगढ़ का नाम बदल दिया जाए

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। बीजेपी लगाातर आम आदमी पार्टी को घेर रही है। इस बीच विधानसभा में बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ करने की मांग सदन में रखी। इसको लेकर बीजेपी समर्थन उतरी है।

नीलम पहलवान ने विधानसभा में कहा, “… 1857 के विद्रोह में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के क्षेत्र में शामिल किया था… हमने नजफगढ़ का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ करने की बहुत कोशिश की थी।’मेरी विधानसभा दिल्ली देहात की है। वहां से हरियाणा की तीन सीमा लगती है। जब मुगल शासक बादशाह आलम द्वितीय ने नजफगढ़ को संभाला हमारे यहां बहुत अत्याचार हुआ था।

1857 की क्रांति में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़के नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली प्रांत में शामिल किया था। लेकिन कई कागज कार्यवाही होने के बावजूद भी, आज तक नजफगढ़ का नाम, हमने कई बार अपील की, हमारे सांसद प्रवेश वर्मा थे, इनके माध्यम से भी बहुत कोशिश की कि हमारे नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ कर दिया जाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com